चक दे इंडिया नहीं बल्कि इस बॉलीवुडफिल्म को दिया हरमनप्रीत कौर ने अपनी सफलता का श्रेय 1
pc: getty images

इंग्लैंड और वेल्स में हुआ आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप खत्म हुए अब हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन आज भी सभी के दिलों में विश्व कप से जुड़ी तमाम बड़ी और कुछ कड़वी यादें ताज़ा हैं. आप सभी को बता दे, कि महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था. जहाँ मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 9 रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप अपने नाम किया था.   क्या आपने देखा गीता फोगट की बायोपिक दंगल में भी है वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़

पूरे विश्व कप में छा गयी यह खिलाड़ी 

Advertisment
Advertisment
चक दे इंडिया नहीं बल्कि इस बॉलीवुडफिल्म को दिया हरमनप्रीत कौर ने अपनी सफलता का श्रेय 2
(Photo by : Getty Images)

महिला विश्व कप के दौरान भारतीय टीम कोई उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने खूब चर्चा बटौरी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबलें में हरमनप्रीत कौर ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी को खासा प्रभावित किया और टीम को फाइनल तक का टिकट दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

भले ही भारतीय टीम विश्व कप जीतने में असफल रही हो, लेकिन टीम की सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. हरमनप्रीत कौर के शानदार खेल के कारण पंजाब सरकार ने उनको पंजाब पुलिस में {डीएसपी} के पद का ऑफ़र तक दे दिया और बहुत जल्द हरमनप्रीत उस पद को स्वीकारने भी वाली हैं.   दंगल देखने के बाद युवराज सिंह ने कहा ”गीता और बबिता” हैं देश की रियल हीरो

इस फिल्म से हुई प्रभावित 

चक दे इंडिया नहीं बल्कि इस बॉलीवुडफिल्म को दिया हरमनप्रीत कौर ने अपनी सफलता का श्रेय 3
(Photo by : Getty Images)

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद जब वो अपने घर पहुंची, तो उनका बड़ा ही जोरदार स्वागत देखने को मिला. एक्स्ट्राटाइम को दिए अपने एक बयान में हरमनप्रीत कौर ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”बचपन में मैं लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी. कई बार कुछ लड़के मुझे गालियाँ भी देते थे और बेइज्जत भी करते थे. फोगट परिवार की कहानी से मैं खासा प्रभावित हुई. फोगट परिवार से मुझे वही कुछ सिखने को मिला. आज मैं बड़े ही गर्व के साथ कह सकती हूँ, कि काफी सारी मेहनत और बहुत सारे स्ट्रगल के बाद आज मैंने भी एक अलग खेल में अपनी पहचान बनाई हैं.”   सहवाग, सचिन, कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की तकनीक पर फ़िदा हैं हरमनप्रीत कौर

सहवाग हैं आदर्श 

चक दे इंडिया नहीं बल्कि इस बॉलीवुडफिल्म को दिया हरमनप्रीत कौर ने अपनी सफलता का श्रेय 4

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, कि ”शुरू से ही वीरेंद्र सहवाग मेरे आदर्श रहे हैं. वीरू पाजी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. खासतौर पर आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना मैंने उन्ही से सीखा हैं. मैं वीरेंद्र सहवाग की डाइ हार्ट फैन हूँ.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.