बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ढूढ़ निकाला बैंगलोर की लगातार हार का कारण, इस खिलाड़ी की वजह से लगातार करना पड़ रहा बैंगलोर को हार का सामना 1

आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. सभी टीम मजबूती से अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले तक इस्क्की सबसे मजबूत और दावेदार टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को माना जा रहा था. यहाँ तक कि बैंगलोर के अच्छा प्रदर्शन करने की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही थी.

कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से काफी लोगों की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. हालाँकि बैंगलोर अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. अब इस बार भी उम्मीदें कुछ कम ही नजर आ रही हैं.

Advertisment
Advertisment

सिर्फ 1 मैच जीती है बैंगलोर

बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ढूढ़ निकाला बैंगलोर की लगातार हार का कारण, इस खिलाड़ी की वजह से लगातार करना पड़ रहा बैंगलोर को हार का सामना 2

अभी तक बैंगलोर की टीम 4 मैच खेल चुकी है. जिसमें से सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है. कल यानी 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच धमाकेदार मैच खेला गया. इसमें मुंबई ने 46 रनों से जीत अपने नाम कर ली.

कोहली की तमाम कोशिशों और 92 रन की नाबाद पारी के बाद भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए. उनकी टीम के सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

डेनियल ने गेंदबाजी को बताया कारण 

बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ढूढ़ निकाला बैंगलोर की लगातार हार का कारण, इस खिलाड़ी की वजह से लगातार करना पड़ रहा बैंगलोर को हार का सामना 3

इसी के साथ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के कोच डेनियल विटोरी ने एक महत्वपूर्ण बात उठाई है, जिसने उनकी टीम को निचे गिराने में भूमिका निभाई है. मुंबई से 46 रन से हारने के बाद डेनियल ने कहा कि,

“बैंगलोर के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में विपक्षी टीम पर रन लुटाए हैं. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम 5 ओवर में 88 रन दिए थे. साथ ही इस बार मुंबई के खिलाफ 70 रन दिए हैं.”

कोहली को नहीं मिला साथ

बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ढूढ़ निकाला बैंगलोर की लगातार हार का कारण, इस खिलाड़ी की वजह से लगातार करना पड़ रहा बैंगलोर को हार का सामना 4

इसी के साथ उमेश की बात करें तो उनका इकॉनमी रेट अंतिम 5 ओवर में 15 के करीब है. तो वहीं कुलवंत खेजरोलिया ने अंतिम ओवर में 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से लुटाए हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया है कि, “अंतिम ओवर में गेंदबाजी उन्हें लम्बे समय तक नुकसान पहुंचा सकती है.”

इसके अलावा उन्होंने कप्तान विराट कोहली की तारीफ में कहा कि, “कोहली ने हार के बाद भी मुंबई के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी खेली.”

 

डेनियल ने आगे कहा,

“जब आप विपक्षी टीम द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करते हैं, तब यह हम पर सबसे ज्यादा दबाव यह होता है कि हमें खेलना कैसे है. विराट ने आज काफी अच्छा खेला पर दुर्भाग्यवश उनका साथ किसी भी खिलाड़ी ने नहीं दिया. हम सबसे ज्यादा निराश अपने दो मैच की अंतिम ओवर की गेंदबाजी को लेकर हैं.”

बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ढूढ़ निकाला बैंगलोर की लगातार हार का कारण, इस खिलाड़ी की वजह से लगातार करना पड़ रहा बैंगलोर को हार का सामना 5

डेनियल ने स्पिनर गेंदबाज य्जुवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर का बचाव करते हुए कहा, कि इन दोनों ने शानदार गेंदबाजी की, दोनों ने काफी किफायती गेंदबाजी की, क्योंकि जिस तरह से रोहित शर्मा और एविन लुईस अंत में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, उस से बच पाना मुश्किल लग रहा था.