IPL2018: क्रिस गेल और लोकेश राहुल से डरी कोहली की विराट सेना, विटोरी ने बनाया इन दोनों के लिए स्पेशल प्लान 1

आईपीएल 2018 के आठवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टीम के आलावा बेंगलुरू के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे। क्रिस गेल का तूफान आईपीएल में कई बार सनसनी मचा चुका  है।

उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस बार भी क्रिस गेल कुछ बड़ा कर सकते हैं। बस यही चिंता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को भीतर-ही भीतर खाए जा रही है। बता दें कि इस बार गेल को उनकी पुरानी टीम बेंगलुरू ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बाद में 2 करोड़ की रकम के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को अपनी टीम में शामिल किया।

Advertisment
Advertisment

बेंगलुरू को है गेल की ताकत का एहसास

IPL2018: क्रिस गेल और लोकेश राहुल से डरी कोहली की विराट सेना, विटोरी ने बनाया इन दोनों के लिए स्पेशल प्लान 2

गेल की तूफान के बारे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को भलीभांत पता है। गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेल दम पर मैच का पांसा पलट सकते हैं। बेंगलुरू टीम को गेल की चिंता सता रही हैं इससे टीम के कोच व पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया।

विटोरी ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

‘उनकी टीम गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी का सामना करने को तैयार हैं, क्योंकि उन्हें गेल की ताकत का अंदाजा है।’ 

गेल के खेलने की नहीं है उम्मीद

IPL2018: क्रिस गेल और लोकेश राहुल से डरी कोहली की विराट सेना, विटोरी ने बनाया इन दोनों के लिए स्पेशल प्लान 3

आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को लेकर निश्चिंत हैं। अपने बयान में विटोरी ने कहा कि,

‘हमें गेल के खेलने की उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा होता है,तो गेल को सबसे ज्यादा जो टीम जानती हैं, वो हैं आरसीबी। कई सालों तक उन्होंने इस टीम के लिए खेला है। हमें उनकी ताकत और उन्हें कैसे वश में करना हैं, सबकुछ आता है।’

गेल को पहले मैच में नहीं मिला था मौका

IPL2018: क्रिस गेल और लोकेश राहुल से डरी कोहली की विराट सेना, विटोरी ने बनाया इन दोनों के लिए स्पेशल प्लान 4

बता दें कि आठ अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मोहाली में पहला मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में गेल को मौका नहीं दिया गया था। लेकिन इस बार मैच चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला  जा रहा  है। जो आरसीबी का होम ग्राउंड हैं। इस मैदान से गेल काफी परिचित हैं, इसी का आधार मानकर गेल को इस मैच में मौका मिल सकता है।

केएल राहुल आरसीबी के लिए नई मुसीबत

IPL2018: क्रिस गेल और लोकेश राहुल से डरी कोहली की विराट सेना, विटोरी ने बनाया इन दोनों के लिए स्पेशल प्लान 5

पिछले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल आरसीबी के लिए नई मुसीबत हैं। बता दें कि केएल राहुल इससे पहले आरसीबी के टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार वो उसके खिलाफ एक बार फिर तूफानी पारी खेलने उतरेंगे।केएल राहुल को लेकर विटोरी ने कहा कि,

”वो आरसीबी में कई सालों से थे, वो इस मैदान की परिस्थितियों को जानते हैं और कर्नाटक स्टेट टीम का हिस्सा भी हैं। पिछले मैच में केएल राहुल शानदार फॉर्म में थे। वो कंडीशन के बारे में जानते हैं। उम्मीद हैं कि हम उन्हें आसानी से संभाल लेंगे।’