राशिद खान के इस अविश्वसनीय शॉट पर फ़िदा हुई इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर, देखें वीडियो 1

अफगानिस्तान के युवा फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने सीपीएल में आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. हालाँकि इस बार वो गेंद की बजाय अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्ख़ियों में आये हैं. दरअसल राशिद खान ने बारबाडोज ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के बीच बुधवार को खेले गए एक मैच के दौरान ऐसा अविश्वसनीय शॉट खेला जिसे देख सब हैरान रह गए.

यही नहीं फैन्स के अतरिक्त इंग्लैंड की महिला गेंदबाज डेनियल वयाट भी राशिद खान के इस करिश्माई शॉट को देखकर उन पर फ़िदा हो गयीं. उन्होंने राशिद के इस शॉट की जमकर तारीफ की.

Advertisment
Advertisment

राशिद खान के शॉट पर डेनियल वायट हुयीं फ़िदा

राशिद खान के इस अविश्वसनीय शॉट पर फ़िदा हुई इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर, देखें वीडियो 2

आपको बता दें कि बारबाडोज ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में राशिद खान धुंयाधार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी 26 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान राशिद खान ने अजीबोगरीब तरह से छक्का जड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उन्होंने खड़े-खड़े बल्ला घुमाया और लेग साइड पर छक्का जड़ सभी को हैरान कर दिया.  राशिद खान के इस शॉट पर फैन्स के साथ साथ इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी डेनियल वायट भी उनके इस शॉट पर फ़िदा हो गयीं. वायट ने राशिद के उस शॉट पर टिप्पणी भी की है. वायट ने ट्वीट किया-

Advertisment
Advertisment

‘क्या शॉट था. राशिद खान का आधा हेलिकॉप्टर शॉट’

बारबाडोज ट्रिडेंट्स की धमाकेदार शुरुआत

राशिद खान के इस अविश्वसनीय शॉट पर फ़िदा हुई इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर, देखें वीडियो 3

कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा मुकाबला बारबाडोज ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को बारबाडोज ट्रिडेंट्स ने आसानी से जीत लिया. मिचेल सेंटनर और राशिद खान की दमदार परफॉर्मेंस के दम पर यह मुकाबला बारबाडोज ने जीता.

बारबाडोज 116 रन पर 8 विकेट खो चुका था. उस वक्त क्रीज पर राशिद खान बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर अलजारी जोसेफ की गेंद पर अजीबोगरीब तरह से छक्का जड़ा. उन्होंने ऑफ साइड पर बॉल डाली थी. उन्होंने बल्ले को इस तरह घुमाया कि छक्का लेग साइड पर लगा. उनके छक्के को देख बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

मैन ऑफ़ द मैच बनें मिचेल सेंटनर

राशिद खान के इस अविश्वसनीय शॉट पर फ़िदा हुई इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर, देखें वीडियो 4

इस मैच के हीरो मिचेल सैंटनर रहे. सेंटनर ने इस मैच में 18 गेंद पर 20 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. राशिद खान ने भी शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 20 गेंद पर 26 रन जड़े और गेंदबाजी में 27 रन देकर दो विकेट लिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबादोज ने 153 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स 147 रन ही बना सका. उनकी तरफ से जोशुआ डि सिल्वा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. बाकी सेंटनर और राशिद की गेंद पर सभी खिलाड़ी सरेंडर करते नजर आए.