Danish Kaneria on babar azam and virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। अक्सर किंग कोहली की तुलना बाबर आज़म से की जाती है। यहाँ तक कि फैंस भी इन दोनों की तुलना करने से गुरेज नहीं करते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बाबर और कोहली की तुलना की है और पाकिस्तान के कप्तान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने बाबर को स्वार्थी तक बता दिया है।

कनेरिया ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

Danish Kaneria

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोहली निस्वार्थी बताया है जो पहले टीम के बारे में सोचते हैं। कप्तान रोहित शर्मा को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,

”जब निस्वार्थी होने की बात आती है तो कोहली के जैसा कोई नहीं है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार गई थी और इसके बाद उन्हें बली का बकरा बनाया गया। कई लोगों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े किए लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी। उन्होंने नए कप्तान रोहित शर्मा को अपना पूरा समर्थन दिया और उस नंबर पर बल्लेबाजी की जिस पर उनसे करने को कहा गया।”

बता दें कि कोहली पिछले 3 साल से शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में भी दमदार प्रदर्शन किया।

कनेरिया ने बाबर को बताया स्वार्थी

Danish Kaneria

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की तो वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को जमकर खरी खोटी सुनाई। यहाँ तक कि उन्होंने पाक कप्तान को स्वार्थी तक बता दिया।

उन्होंने कहा,

”बाबर अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर जिद्दी हैं। यही हुआ था जब वह कराची किंग्स में थे। वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। उनका जिद्दीपन पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि वह काफी धीमी शुरुआत करते हैं। ”

बता दें कि इस विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान का प्रदर्शन बेहद ही फीका रहा था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 122 रन ही बनाए थे।