अगस्त में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए एक बार फिर से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गयी है। इन 15 सदस्यीय टीमों के सेलेक्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम के सेलेक्शन पर उंगली उठाते हुए सवाल खड़े किये हैं।
सेलेक्शन पर कनेरिया ने खड़े किये सवाल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस चयन से नाखुश होकर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल इन 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है तो वहीं वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को स्पिनर के तौर पर मौका दिया गया है।
बल्लेबाजी में कप्तान शिखर धवन के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। बता दें कि विकेटकीपिंग के लिए ईशान और संजू के बीच टीम में जगह बनाने के लिए टक्कर होने वाली है। इन खिलाड़ियों के सेलेक्शन के बाद दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि टीम में पहले से ही फ्रंटलाइन खिलाड़ी मौजूद है जिस वजह से एक बार फिर ईशान किशन और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
आवेश और ईशान के चयन पर उठाया सवाल

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम में ईशान किशन और आवेश खान को मौका दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) सवाल उठाते हुए कहा-
“आवेश खान को जो मौके मिले, उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं चयनकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि उन्हें टीम में क्यों रखा है ? क्या उन्हें बेंच पर रहना है? क्या ईशान किशन भी सिर्फ बेंच को गर्म करने के लिए हैं?”
बता दें कि आवेश खान पिछले कई समय से ही टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे है और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में ही उन्होंने अपना डेब्यू किया था। हालांकि आवेश ने काफी सारे रन बल्लेबाजों पर खर्च कर दिये थे। आवेश ने 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन लुटा दिये थे।
उमरान मलिक पर भी दिया बयान

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए युवा गेंदबाज उमरान मलिक को भी लेकर अपनी राय देते हुए कहा-
“भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उमरान मलिक अपनी शुरूआती मुकाबलों में कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाये थे और सेलेक्टर्स के लिए उन्हें एक और मौका देने का अच्छा अवसर था।”
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाने वाला है, जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त का खेला जायेगा। फिलहाल जिम्बाब्वे की तरफ से स्कॉड का ऐलान नहीं किया गया है।