दानिश कनेरिया ने कहा जल्द करेंगे उन नामो का खुलासा जो साथ में खाना नहीं चाहते थे 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में धर्म के नाम पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जाता है। वैसे तो पाकिस्तान मुस्लिम बहुल है जहां की क्रिकेट टीम के लगभग खिलाड़ी मुस्लिम ही खेले हैं, लेकिन बीच-बीच में कुछ खिलाड़ी गैर मुस्लिम भी रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलने में सफलता हासिल की है, ऐसे खिलाड़ियों की बात करें तो पाकिस्तान में दानिश कनेरिया नाम के हिंदू खिलाड़ी खेले हैं।

दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तान टीम में होता था भेदभाव

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सालों तक प्रतिनिधित्व किया है और बढ़िया योगदान भी दिया है, लेकिन दानिश कनेरिया ने पिछले ही महीनों पाकिस्तान की टीम में उनके साथ भेदभाव होते रहने की बात का खुलासा किया था।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर

वैसे तो इसका खुलासा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया था जिसके बाद दानिश कनेरिया ने बोलने की हिम्मत जुटायी और पाकिस्तान टीम में उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर कई खुलासे किए।

दानिश ने एक बार फिर से ट्विटर पर सवाल-जवाब में फैंस को दिए जवाब

दानिश कनेरिया ने उनका पाकिस्तान की टीम में शामिल करने को लेकर भेदभाव होने की बात का खुलासा किया था। इस बात के तो कुछ समय गुजर गया है लेकिन दानिश कनेरिया को एक बार फिर से इस बारे में ट्विटर पर फैंस को जवाब देने का मौका मिला जहां उनसे और भी बड़े खुलासे करने की बात कही है।

दानिश कनेरिया ने कहा जल्द करेंगे उन नामो का खुलासा जो साथ में खाना नहीं चाहते थे 2

Advertisment
Advertisment

दानिश कनेरिया ने ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के दौरान एक फैन ने पूछा कि” क्या उनको टीम में किसी ने भंगी बुलाया था “तो दानिश ने कहा कि” मैं पहले भी कह चुका हूं जिन लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया और मेरे साथ खाने तक से इनकार किया मैं उनका नाम जल्द ही सार्वजनिक करूंगा। उन्होंने एक और सवाल के जवाब में कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग थे जो उनके खिलाफ थे। उन्हें पीसीबी के व्यवहार के चलते भेदभाव शब्द को प्रयोग करना पड़ा। वो हमेशा खुद से सवाल करते रहते हैं कि क्या उनकी अनदेखी इसलिए होती थी कि वो हिंदू थे।”

पीसीबी ने कभी नहीं किया समर्थन

इससे आगे दानिश कनेरिया से एक और फैन ने पूछा कि शोएब अख्तर ने आपको सुर्खियों में रखा… इसमें आपको कैसा लगा? इस पर कनेरिया ने कहा कि ‘उनकी बातें भी उनकी गेंदबाजी की तरह ब्लंट है। ये सच है कि मुझे पीसीबी से कोई समर्थन नहीं मिला। वे मुझसे बात भी नहीं करना चाहते थे। मुझे लगता है कि मुझे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाड़ी होने के लिए दंडित किया जा रहा है।”

दानिश कनेरिया ने कहा जल्द करेंगे उन नामो का खुलासा जो साथ में खाना नहीं चाहते थे 3

एक फैन ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सवाल कर दिया तो दानिश ने कहा कि “ऐसा नहीं है मैं काफी सुरक्षित महसूस करता हूं मेरे शब्दों से नहीं।”

कई फैन ने तो इस सवाल जवाब में इस्लाम कबूल लेने की बात कह डाली तो दानिश ने कहा कि “कई लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की है कि वो अपना धर्म बदल लें लेकिन वो सब कामयाब नहीं हो पाए।