PAKvsAUS- डार्सी शॉर्ट बने विवादित फैसले का शिकार, आउट देने के बजाय थर्ड अंपायर ने किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 1

क्रिकेट के मैदान में मुख्य अंपायरों के लिए संदेह की स्थिति में टीवी अंपायर से पूछने की तो आम बात है। टीवी अंपायर किसी भी फैसले को पूरी तरह से निश्चित होने के बाद ही देता है। लेकिन कभी-कभार देखा गया है कि टीवी अंपायर भी गलत फैसले दे बैठते हैं।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच में थर्ड अंपायर के फैसले से साबित हुआ विवादित

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा ही फैसला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यूएई में खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान देखने को मिला।

PAKvsAUS- डार्सी शॉर्ट बने विवादित फैसले का शिकार, आउट देने के बजाय थर्ड अंपायर ने किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 2

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाड डार्सी शॉर्ट के साथ रन आउट का मामला देखा गया जिसमें थर्ड अंपायर के फैसले ने उनकी विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। और अंपायर का ये फैसला विवादित बन गया है।

थर्ड अंपायर ने डार्सी शॉर्ट को बना दिया विवादित फैसले का शिकार

Advertisment
Advertisment

दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाड डार्सी शॉर्ट और कप्तान एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की।

PAKvsAUS- डार्सी शॉर्ट बने विवादित फैसले का शिकार, आउट देने के बजाय थर्ड अंपायर ने किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 3

पारी के तीसरे ही ओवर में ये मामला घट गया। जहां इमाद वसीम के इस ओवर की पांचवीं गेंद को एरोन फिंच ने स्ट्रेट शॉट खेला। इसमें इमाद वसीम का हाथ लग गया और गेंद विकेट पर जा लगी। इसमें डार्सी शॉर्ट का बल्ला बाहर होने की अपील की गई जिसे थर्ड अंपायर ने काफी अलग-अलग एंगल से देखने के बाद आउट दे दिया।

डार्सी शॉर्ट का बल्ला रिप्ले में दिख रहा था क्रीज में

डार्सी शॉर्ट को इस तरह से रन आउट देने के फैसले पर दोनों ही बल्लेबाज खुश नहीं दिखे और जहां तक टीवी रिप्ले की बात है वहां भी दिख रहा है कि जब गेंद विकेट को हिट होती है तो बल्ला क्रीज की लाइन को रेज कर जाता है। ऐसे में अंपायर का ये फैसला विवादित बन गया। जिसकी आज पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है।

देखिए ये वीडियो और बताएं बल्ला ऊपर है या नीचे

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।