वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर एक बार फिर भड़के पूर्व टी-20 कप्तान डैरेन सैमी 1

पूर्व वेस्ट इंडीज़ कप्तान डैरेन सैमी ने बुधवार को वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की, जब वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने कोच फिल सिम्मंस को कोच के पद से निकाल दिया. वेस्टइंडीज़ को कुछ समय बाद ही पाकिस्तान के दौरे पर जाना है, और उससे ठीक पहले कोच को इस तरह से निकाल देना, पूर्व कप्तान सैमी को नागवार गुज़रा.

23 सितम्बर से शुरू हो रहे इस दौरे पर यूएई में वेस्टइंडीज़ को पाकिस्तान के खिलाफ 3 ट्वेंटी ट्वेंटी, 3 एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलने है. 2016 विश्वकप जीतने के कुछ समय बाद ही वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने सैमी को कप्तानी से हटा दिया था और भारत के खिलाफ ऐतिहासिक ट्वेंटी ट्वेंटी मैच जो कि अमेरिका में खेला गया था उस मैच के लिए कार्लोस ब्रेथवेट को कप्तान बना दिया था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े :  सैमी ने कहा अब वो नहीं होंगे टी-20 और एक दिवसीय टीम के कप्तान

सैमी ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि

“फोर्ट लौडरडेल में पब्लिसिटी स्टंट पाने के बाद वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड का पहला कदम वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट को आगे बढ़ाने का यह है कि मुख्य कोच को किसी दौरे से 2 दिन पहले बर्खास्त कर देना. इससे यह साबित होता है जो मैं पहले से जानता था, कि अगर अंधे को अँधा ही रास्ता दिखायेगा तो उन्हें किसी न किसी समय तो गड्ढे में गिरना ही है.”

यह भी पढ़े : आंद्रे रसेल और डैरेन सैमी का वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड 2015-2016 की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर

Advertisment
Advertisment

सिमंस को पहले भी बोर्ड बर्खास्त कर चूका है जब उन्होंने ने बड़े खिलाड़ियों को टीम में न चयन करने के लिए बोर्ड की आलोचना की थी. जब पोलार्ड और ब्रावो को श्रीलंका के विरुद्ध एकदिवसीय टीम में नहीं लिया गया था. हाल ही में बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता का पद पर भी बदलाव करते हुए क्लाइव ल्योड को बदल दिया था.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...