डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2 टी20 आई विश्व कप जिताने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने इतिहस में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवाया है। वहीं आईपीएल में विंडीज टीम के पूर्व कप्तान ने 2015 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। मगर अब उन्होंने एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि भले ही  वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह बेसब्री से कैश रिच लीग का इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल का कर रहे हैं डैरेन सैमी

डैरेन सैमी

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के महात्यौहार आईपीएल 2020 का आयोजन लंबे वक्त से स्थगित रहने के बाद अब आईपीएल को 19 सितंबर से यूएई में आयोजित किया जाएगा। इसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। मगर अब इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने सैमी को इनसाइड स्पोर्ट में बात करते हुए कहा,

“मैंने कुछ समय तक आईपीएल नहीं खेला है इसलिए मैं इसे मिस नहीं कर रहा हूं लेकिन हां, यह टूर्नामेंट है जिसका मैं अनुसरण करता हूं और मैं इस पर पूरा ध्यान देता हूं क्योंकि खेल हमेशा रोमांचक होते हैं। मुझे युवा प्रतिभाओं को देखना पसंद है और मेरे कुछ सहकर्मी हैं, जो आईपीएल में भी खेलते हैं इसलिए मैं इस साल इसका इंतजार कर रहा हूं।”

नस्लवाद के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनने पर है गर्व

ब्लैक स्किन लोगों को सालों से भेदभाव का सामना करना पड़ा है। मगर पिछले कुछ वक्त से पूरी दुनियाभर में ब्लैक लाइव्स मैटर का अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए सभी को संदेश दिया जा रहा है कि काले स्किन वाले लोगों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसपर डैरेन सैमी ने कहा,

“मैं वकालत कर रहा हूं कि हर किसी को स्किन के कलर की परवाह किए बिना समान व्यवहार करना महत्वपूर्ण है, हां, मुझे नस्लवाद विरोधी अभियान में भाग लेने पर गर्व है और मैं इसके साथ एकजुटता दिखा रहा हूं। मैं शायद एकमात्र खिलाड़ी हूं जो सीपीएल में मेरी शर्ट के पीछे ब्लैक लाइव्स मैटर के लोगो के साथ खेल रहा हूं, इसलिए मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है।”

2015 के बाद नहीं खेला आईपीएल मैच

आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से टल रहे आईपीएल 2020 का आयोजन19 सितंबर से खेला जाने वाला है। इस लीग के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस व खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। डैरेन सैमी की बात करें, तो आईपीएल में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 295 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद 2015-16 में रॉयल चैलेंजर्स व 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। बताते चलें, सेंट लूसिया जोक्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में खेलते नजर आ रहे हैं।