Daryl Mitchell

ENG vs NZ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 314 रन बना चुकी है। जिसमें डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundel) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। अपनी बल्लेबाजी के दौरान Daryl Mitchell दो छक्के भी लगाये जिसमें से एक छक्का तो स्टेडियम में बैठे दर्शक के बीयर के ग्लास में ही जाकर गिरा।

डेरिल मिशेल का जोरदार छक्का

VIDEO: Daryl Mitchell ने जड़ा छक्का तो बीयर की ग्लास में जाकर गिरी गेंद, न्यूजीलैंड की टीम ने ऐसे जीता सबका दिल 1

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहले दिन का केल खत्म होने तक 314 रन बना चुकी है जिसमें बल्लेबाज Daryl Mitchell और Tom Blundell ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Daryl Mitchell ने पहले ही दिन आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंदों में 81 रन ठोक दिये जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। इन दो छक्को में एक छक्का ऐसा भी था जो सीधे स्टेडियम में दर्शक के बीयर के ग्लास में जाकर गिरा।

बीयर के ग्लास में गिरी गेंद

 VIDEO: Daryl Mitchell ने जड़ा छक्का तो बीयर की ग्लास में जाकर गिरी गेंद, न्यूजीलैंड की टीम ने ऐसे जीता सबका दिल 2

न्यूजीलैंड के पारी के 56वें ओवर में जैक लीच के तीसरी गेंद पर Daryl Mitchell ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की बाउंड्री की तरफ जोरदार शॉट खेला और इस शॉट के बाद गेंद सीधा स्टैंड्स में बैठी एक महिला दर्शक के बीयर के ग्लास में जाकर गिरी। वहां फील्डिंग कर रहे युवा खिलाड़ी मैथ्यू पॉट्स ने ईशारा करके भी बताया कि क्या हुआ है।

Advertisment
Advertisment

रिप्ले देखने के बाद कमेंटेटर्स पूरी घटना समझ पाये। इस घटना के बाद न्यूजीलैंड टीम ने उस महिला के लिए एक बीयर का ग्लास भी भिजवाया और दिन का खेल खत्म होने के बाद Daryl Mitchell उस महिला से मिले और माफी भी मांगी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

https://www.instagram.com/reel/CeoTqvODaQz/?utm_source=ig_web_copy_link

मिशेल ने जीत लिया सबका दिल

VIDEO: Daryl Mitchell ने जड़ा छक्का तो बीयर की ग्लास में जाकर गिरी गेंद, न्यूजीलैंड की टीम ने ऐसे जीता सबका दिल 3

Daryl Mitchell के छक्के से स्टैंड्स में बैठी महिला दर्शक को चोट तो नहीं लगी लेकिन गेंद सीधे उनकी बीयर के ग्लास में जा गिरी। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने उस दर्शक के लिए बीयर का नया ग्लास तो भिजवाया इसके अलावा दिन के खेल खत्म होने के बाद Daryl Mitchell खुद उस महिला से मिले और मांफी भी मांगी।

Daryl Mitchell के इस व्यवहार ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया। बता दें कि इंग्लैंड के साथ खेले गये पहले टेस्ट मैच में Daryl Mitchell ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ये 81 पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।