dasun shanaka player of the match IND vs SL asia cup 2022

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सुपर 4 का तीसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया श्रीलंका ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। अब अगर पाकिस्तान कल अफगानिस्तान को हरा देता है, तो भारत और अफगानिस्तान दोनों का सफाया हो जाएगा। श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच बने दासुन शनाका

dasun shanaka player of the match

Advertisment
Advertisment

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम की तरफ से कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। शनाका ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तो दिलाई ही साथ ही साथ उन्होंने दमदार गेंदबाजी भी की।

इस मैच में (IND vs SL) दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 18 गेंदों में 1 छक्का-4 चौके की मदद से नाबाद 33 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर में 26 रन देकर 2 अहम विकेट भी हासिल किये। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने बताया,

”पहले मैच में मिली हार के बाद हमने लंबी चर्चा की और हम जानते थे कि हम एशिया कप में अच्छा कर सकते हैं। पथुम और मेंडिस ने अच्छी शुरुआत दी और फिर मैंने और राजापक्षा ने मैच को ख़त्म किया। मैं टीम संयोजन के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर रहा था। चमिका अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे जिसके चलते मुझे अपना कोटा पूरा करने का अवसर नहीं मिला। मैं हमेशा योगदान देने के लिए तैयार रहता हूं।”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs SL

Advertisment
Advertisment

बता दें कि इस मैच (IND vs SL) में कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।