IND vs SL : भारत और श्रीलंका के तीन मैचों की वनडे (IND vs SL) सीरीज का आज पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। टॉस जीत के श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उनके लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 373 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में शुरू की 3 बल्लेबाजों ने बड़ा योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने अर्धशतक जड़े तो विराट कोहली ने अपने करिअर का 45वां शतक ठोका।
टारगेट चेस करनी उतरी श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करते हुए किसी भी वक्त इस पहाड़ से टारगेट के नजदीक पहुँचती नहीं दिखी, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान ने अंत तक हिम्मत दिखाई और शतक ठोक दिया लेकिन टीम को नहीं जिता सके। श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 306 रन बनाए।
हार के बाद क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान
शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी अपनी टीम को नहीं जिताने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बताया कहां चूक हुई, शनाका ने कहा,”मुझे लगता है कि उनके सलामी बल्लेबाजों ने जो शुरुआत की, हमने नई गेंद का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया, उनके गेंदबाजों के विपरीत जो इसे स्विंग कराने में सफल रहे। हमारे पास योजना थी, लेकिन गेंदबाजों ने बेसिक्स पर सही से अमल नहीं किया। हमने पहले 10 ओवरों में वैरिएशन का इस्तेमाल नहीं किया। “
श्रीलंकाई कप्तान ने इस बात को माना की गेंदबाज इस हार के जिम्मेदार रहे हैं. दरअसल इस मुकाबले में हसरंगा, मदुशंका, करुणारत्ने, कसून रजिता और वेलेगे की जमकर धुनाई हुई.
इसके आगे अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए शनाका ने कहा ,”मुझे लगता है कि मैं बेसिक्स अच्छी तरह से कर रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऊपर से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन टीम को चाहिए कि मैं छठे नंबर पर और भानुका 5 पर बल्लेबाजी करें।”
IND vs SL : क्या रहा मैच का लेखा जोखा
IND vs SL : श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उनके खिलाफ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए , शुभमन गिल ने 70 । रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अपने पुराने अवतार में दिखे उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करिअर का 45वां शतक जड़ा, उन्होंने 87 गेंदों पर 113 की पारी खेली। अंत में केएल राहुल और हार्दिक पाँडया के कुछ बड़े शॉट्स के चलते भारत ने 373 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम इतने बड़े स्कोर का दवाब न सह सकी और शुरू में लड़खड़ाती नजर आई। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने शानदार शतक ठोकते हुए 108 रन बनाए। भारत की ओर से उमरान मालिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।