पंजाब किंग्‍स

आईपीएल 2021 का आगाज पंजाब किंग्‍स के लिए अब तक काफी निराशाजनक रहा है. इस सीजन में चार मुकाबले खेल चूकी पंजाब की टीम को केवल एक मैच में ही जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस टीम को अपना अगला मुकाबला आज मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है और इस मुकाबले में पंजाब अपनी टीम में विश्व के नबंर एक टी-20 बल्लेबाज को शामिल कर सकती है.

इसी सिलसिले आगे बढ़ाते हुए इस आर्टिकल में हम उस बल्लेबाज का नाम बताएंगे जिसके टीम में आने से पंजाब किंग्‍स के सामने अन्य टीम कमजोर पड़ सकती है…

Advertisment
Advertisment

इस सीजन में पंजाब किंग्‍स का प्रदर्शन

केएल राहुल

कप्तान केएल राहुल की कमान में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन जिस प्रकार पिछले सत्र में देखने को मिला था, इस सीजन में अब तक उसकी झलक देखने को नही मिली है. मौजूदा सीजन में चार मुकाबले खेल चूकी पंजाब की टीम को केवल एक मैच में ही जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

इसकी बड़ी वजह केएल राहुल और उनके साथी सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल का खराब प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा क्रिस गेल  की बात करें तो उनके बल्ले से पिछले चार मुकाबलो में केवल 76 रन ही आएं है, जबकि निकोलस पूरन तो तीन मुकाबलो में खाता तक नहीं खोल सके हैं.

ये बल्लेबाज कर सकता है आज डेब्‍यू

IPL 2021: पंजाब किंग्‍स की तरफ से आज डेब्यू करेगा दुनिया का नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, मुंबई की शामत पक्की 1

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्‍स के बल्लेबाज निकोलस पूरन को आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह डेविड मलान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को पंजाब ने इसी वर्ष आईीपएल नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उन्हें आज पहली बार इस सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है.

डेविड मलान की के टी-20 करियर की बात करें तो विश्व भर के टी-20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करने वाले मलान ने इंग्‍लेंड के लिए 24 मैचों में 50.15 की औसत के साथ 1003 रन बनाए हैं. यही वजह है कि वह इस वक्त नंबर वन टी20 बल्‍लेबाज हैं.

पंजाब किंग्‍स की संभावित प्लेइंग इलेवन

कुछ इस प्रकार हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, डेविड मलान, क्रिस गेल, मंयक अग्रवाल, मोइसेस हेनरिक्वेस, दीपक हुड्डा, शाहरुख़ खान, फेबियन एलन, रवि बिश्नोई , मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह