किंग्स इलेवन पंजाब ने किया था पिछले हफ्ते रिलीज अब इस टी-20 फ्रेंचाइजी से जुड़े डेविड मिलर 1

आईपीएल की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर को रिलीज कर दिया है। पिछली कई सीजन से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें रिलीज होना पड़ा। अब दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एक और बड़ी लीग में खेलते नजर आने वाले हैं। अभी वह मजांसी सुपर लीग में खेल रहे हैं।

बिग बैश में खेलेंगे

किंग्स इलेवन पंजाब ने किया था पिछले हफ्ते रिलीज अब इस टी-20 फ्रेंचाइजी से जुड़े डेविड मिलर 2

डेविड मिलर बिग बैश लीग में खेलते नजर आने वाले हैं। होबार्ट हरिकेंस ने अगले सीजन के लिए उन्हें अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने अफगानी कैस अहमद को अपने साथ जोड़ा था।

Advertisment
Advertisment

मिलर के टीम में जुड़ने से हरिकेंस की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी। उनके टीम में शामिल होने पर क्रिकेट तस्मानिया के सीईओ निक कमिंस ने खुशी जताई है। उन्होंने डेविड मिलर के टीम से जुड़ने पर कहा

“डेविड जैसे खिलाड़ी का हेरिकेंस में स्वागत करना बहुत ही रोमांचक है। हमें विश्वास है कि डेविड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के सदस्य और फैंस को मनोरंजन देगी। छक्के को लपकने के कई मौके मिल सकते हैं। सीजन के बीच में अनुभवी खिलाड़ी जा सकते हैं और डेविड मूल्यवान योगदान दे सकते हैं।”

10 सालों से ज्यादा का अनुभव

किंग्स इलेवन पंजाब ने किया था पिछले हफ्ते रिलीज अब इस टी-20 फ्रेंचाइजी से जुड़े डेविड मिलर 3

डेविड मिलर ने साल 2008 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने अभी तक 294 मैच खेले हैं। इसमें 34.81 की औसत और 138.78 की स्ट्राइक रेट से 6441 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल है। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मिलर के नाम ही है। उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया था।

होबार्ट के मैदान पर ही पिछसे साल मिलर ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके बल्ले से 108 गेंदों में 139 रनों की पारी निकली थी। इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के थे। इसी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया था।