35 गेंदों में शतकीय पारी के दौरान युवराज के 6 गेंदों में 6 छक्को के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाने के बाद मिलर ने कही युवी के लिए ये बात 1

रविवार, 29 अक्टूबर का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए कभी ना बुलाए जान वाला दिन बन गया. बीते दिन यूँ तो कहने को चार बड़े अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गये, लेकिन दो मैच ऐसा थे जिनका रोमांच देखते ही बन रहा था. यह दोनों मैच भारत और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गये.

 मिलर का दिखा किलर लुक

Advertisment
Advertisment

35 गेंदों में शतकीय पारी के दौरान युवराज के 6 गेंदों में 6 छक्को के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाने के बाद मिलर ने कही युवी के लिए ये बात 2

रविवार, 29 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला स्वेनेस पार्क में खेला गया. जहाँ बाएं हाथ के दिग्गज और तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने आक्रामक खेल से सभी का दिल जीत लिया. डेविड मिलर ने मात्र 36 गेंदों का सामना किया और वह 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी पारी के दौरान मिलर ने सात चौके और 9 लम्बे लम्बे छक्के भी लगाये.

तूफानी पारी खेलने वाले डेविड मिलर ने महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया यह सबसे तेज शतक रहा. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी डेविड मिलर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये.

बच गया युवी का रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

35 गेंदों में शतकीय पारी के दौरान युवराज के 6 गेंदों में 6 छक्को के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाने के बाद मिलर ने कही युवी के लिए ये बात 3

मच के दौरान डेविड मिलर ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगा दिए. सभी को लग रहा था, कि आज तो मिलर सिक्सर किंग युवराज सिंह का छह गेंदों में लगाये गये 6 छक्को के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और उनकी बराबरी कर लेगे, लेकिन ख़ैर ऐसा ना हो सका और युवी का रिकॉर्ड बच गया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि 18 ओवर का खेल खत्म होने तक डेविड मिलर का स्कोर 25 गेंदों में 57 रन था. 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आये सैफुद्दीन बस फिर क्या था. मिलर ने पहली पांच गेंदों में एक के बाद एक छक्को की बारिश सी कर दी.

मिलर ने ओवर में लगातार पांच छक्के जमाए, लेकिन अंतिम गेंद पर इतिहास को दोहराने से डर गये और आखिरी गेंद पर सिर्फ एक ही रन ले सके. भले ही मिलर युवी के रिकॉर्ड को ना तोड़ सके हो, लेकिन विस्फोटक शतकीय पारी खेल सभी को अचंबित जरुर कर दिया.

मलाल हैं नहीं बना सका रिकॉर्ड 

35 गेंदों में शतकीय पारी के दौरान युवराज के 6 गेंदों में 6 छक्को के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाने के बाद मिलर ने कही युवी के लिए ये बात 4

बांग्लादेश के विरुद्ध ‘मैन ऑफ़ द मैच‘ और ‘मैन ऑफ़ द सीरीज‘ का ख़िताब जीतने वाले डेविड मिलर ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा, कि

”यह शतक बहुत ही खास रहा. आप सुबह जागकर ऐसा होने की उम्मीद बिलकुल भी नहीं करते हो. मैंने अपनी पारी की शुरुआत बहुत धीमी की थी और पहली 10 गेंदों में आउट भी हो सकता था. मगर उसके बाद भी शतक लगाना स्पेशल रहा. मैंने ऐसा सोचा था, कि मैं 6 गेंदों में 6 छक्के लगा सकता हूँ, लेकिन मैं ऐसा ना कर सका.”

पांच दिग्गज खिलाड़ी जिनका औसत 50 का कम का रहा :-

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.