ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग का दूसरा मैच ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली विनीपेग होक्स और लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रल टाइगर्स के बीच खेला गया.
आपकों बता दें, कि इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेल रहे थे. इस मुकाबले को ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली विनीपेग होक्स ने 46 रन के अंतर से जीत लिया.
विनीपेग होक्स ने खड़ा किया था 203 रन का लक्ष्य
आपकों बता दें, कि इस मैच का टॉस मोंट्रल टाइगर्स की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली विनीपेग होक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये.
विनीपेग होक्स के लिए सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 68 रन की पारी बेन मैकडरमैट ने खेली. वही टीम के लिए कप्तान के भाई डैरेन ब्रावो ने 29 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. डेविड मिलर ने भी अंत के ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 35 रन बना डाले. मोंट्रल टाइगर्स के लिए कप्तान लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
डेविड वार्नर वापसी मैच में मात्र 1 रन बनकर आउट
इस मैच में सभी की नजरें विनीपेग होक्स के ओपनर बल्लेबज डेविड वार्नर पर लगी हुई थी, बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद डेविड वार्नर अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन डेविड वार्नर अपने इस वापसी मैच में 2 गेंद खेलकर मात्र 1 रन ही बना पाये.
मोंट्रल टाइगर्स की टीम मात्र 157 रन पर हुई ढेर
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रल टाइगर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा हुए 18.5 ओवर में मात्र 157 रन रन पर ही ढेर हो गई.
विनीपेग होक्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अपने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. जुनैद सिद्धकी ने भी अपने 3.5 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
विनीपेग होक्स के लिए सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 68 रन की पारी खेलने वाले बेन मैकडरमैट को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
vineetarya
Related posts
Quick Look!
संजू सैमसन का त्रिवेंद्रम में हुआ भव्य स्वागत, फैंस ने लगाये नाम के नारे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला…