ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने बताया क्या है, विराट कोहली की कप्तानी में महेद्र सिंह धोनी का रोल 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान डेविड वार्नर दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाता हैं. वह ऑस्ट्रेलिए टीम के तीनों फॉर्मेट में ही टीम की सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सँभालते हैं. हालाँकि, उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कुछ ख़ास नही रहा है.

न्यूज़ीलैण्ड सीरीज से पहले भारत आई ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम ने उसे एकदिवसीय सीरीज में 4-1 से मात दी. जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान ने कहा कि टीम की जीत में धोनी का योगदान है.

Advertisment
Advertisment

धोनी विराट को सीखा रहे हैं कप्तानी के गुर-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने बताया क्या है, विराट कोहली की कप्तानी में महेद्र सिंह धोनी का रोल 2

डेविड वार्नर ने इंडिया टुडे से बात करते धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, कि विराट कोहली को धोनी का बेहतरीन साथ मिल रहा है. वार्नर ने कहा, कि “धोनी को दुनिया का सबसे कूल और शांतिप्रिय कप्तान कहा जाता है. यह चीज वह विराट कोहली की कप्तानी में भी ला रहे हैं. विराट कोहली को एक आक्रामक खिलाड़ी कहा जाता है. यही आक्रामकता उनकी कप्तानी में भी दिखती है. जबकि धोनी एक ठंडे दिमाग के कप्तान रहे हैं.”

उन्होंने कहा, विराट कोहली इस समय बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं. इसका श्रेय धोनी को जाता है, वह कोहली की कप्तानी को निखारने में बहुत मदद कर रहे हैं. विराट में आक्रमकता पहले से ही है, जबकि पूर्व कप्तान धोनी विराट कोहली की कप्तानी में ठहराव ला रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

नाकामी  देखने पर होगी परीक्षा-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने बताया क्या है, विराट कोहली की कप्तानी में महेद्र सिंह धोनी का रोल 3

धोनी ने कहा, कि विराट अभी  धोनी की देख रेख में गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट अभी उन कप्तानो की सूची में हैं जिन्होंने नाकामी नही देखी है. लेकिन विराट की असली परीक्षा तब होगी जब वह नाकामी देखेंगे. उन्होंने कहा,  कि जब आप नाकाम होते हैं तब आप  उस नाकामी को किस तरह लेते हैं यह बड़ी बात है.

विराट लगातार 7 सीरीज जीत चुके हैं-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने बताया क्या है, विराट कोहली की कप्तानी में महेद्र सिंह धोनी का रोल 4

विराट कोहली भारत के उन कप्तानो में शामिल हो चुके हैं. जिन्होंने भारत के लिए लगातर सबसे अधिक सीरीज जीती हैं. विराट कोहली इस समय 7 सीरीज जीत सबसे अधिक सीरीज जीतने में धोनी के बराबर हैं. जबकि वह राहुल द्रविड़ के लगातर 6 सीरीज जीतने के रिकॉर्ड से आगे निकल चुके हैं.

वीडियो ऑफ़ द डे-

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...