डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) करीब दो महीने बाद अपनी तीन बेटियों और पत्नी से जब मिले, तो काफी इमोशनल हो गए. आईपीएल 2021 मई के पहले सप्ताह में 29 मैचों के बाद स्थगित हो गया था. इसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को 14 दिन पहले मालदीव में बिताने पड़े और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने पर 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड झेलना पड़ा. डेविड वॉर्नर का अपने परिवार से मिलने वाला ये वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है.

परिवार से मिलकर भावुक हुए डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर (David Warner)  जब दो महीन के लंबे ब्रेक के बाद अपनी तीनों बेटियों से मिले, तो पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने इसका वीडियो बना लिया. कैंडिस ने यह वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. डेविड वॉर्नर जिस तरह से अपनी बेटियों से मिल रहे हैं. वह देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ipl Lovers (@love_iplupdates)

काफी मुश्किल भरा रहा वॉर्नर के लिए ये सीजन

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किलों से भले रहे हैं. आईपीएल 2021 के डेविड वॉर्नर की कप्तानी छिन गई और इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग XI में भी जगह नहीं मिली. उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया.

क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ ऐसा बर्ताव किए जाने की कड़ी आलोचना की थी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब शायद डेविड वॉर्नर को रिटेन ना करे.साल 2014 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को घर लौटने में हुई सबसे ज्यादा मुश्किल

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट्स बैन कर दी थीं. यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मालदीव जाना पड़ा.

डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी सोमवार को अपने परिवार से मिले. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड के नियम बेहद सख्त हैं जिसके चलते खिलाड़ियों को अपने परिवार वालों से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.