ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले डेविड वार्नर ने साथी खिलाड़ियों और फैंस के लिए छोड़ा एक खास सन्देश, भावुक शब्दों के साथ किया धन्यवाद 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के खत्म होने के कुछ दिनों बाद विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने जा रहे इस विश्व कप के लिए सभी टीमों में तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं।

डेविड वार्नर भी आईपीएल छोड़ जा रहे हैं नेशनल ड्यूटी पर

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने वाले कई विदेशी खिलाड़ी पिछले काफी दिनों से भारत में खेली जा रही आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं लेकिन अब ये खिलाड़ी धीरे-धीरे अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण साथ छोड़ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले डेविड वार्नर ने साथी खिलाड़ियों और फैंस के लिए छोड़ा एक खास सन्देश, भावुक शब्दों के साथ किया धन्यवाद 2

पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई विदेशी खिलाड़ी विश्व कप को देखते हुए आईपीएल में बीच सफर में साथ छोड़ अपने देश को लौट चुके हैं और अब इनमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का नाम भी शामिल हो चुका है।

डेविड वार्नर ने अपने ऑरेंज आर्मी परिवार के लिए छोड़ा भावुक संदेश

आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे डेविड वार्नर ने सोमवार को इस सीजन का अपना अंतिम मैच खेला जिसके बाद बहुत ही दुखी मन और नम आंखों से अपनी टीम का साथ छोड़ा।

बॉल टेंपरिंग के कारण 12 महीनों के बैन के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलने जा रहे डेविड वार्नर ने सनराईजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ने से पहले ऑरेंज आर्मी का आभार जताया और बहुत ही भावुक मन से विदा लिया।

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं इस सीजन के लिए ही नहीं बल्कि पिछले साल के लिए भी सनराईजर्स के परिवार के प्रति आभार व्यक्त नहीं कर सका था। ये इसका लंबे समय तक इंतजार कर रहा था। लेकिन साथियों के बीच आना वास्ताव में अच्छा लग रहा है। ऑनर,  सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों, सोशल मीडिया और प्रशंसकों ने मुझे खुले हाथ से मेरा फिर से स्वागत किया जिसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, मैं अच्छी तरह वापसी करने के बाद अपने विलो(बल्ले) का आनंद ले रहा था। बाकी टूर्नामेंट खत्म करने के लिए दोस्तों को धन्यवाद।”

वार्नर की पत्नी कैंडिस ने भी की जमकर तारीफ

तो वहीं आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के लिए डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने भी तारीफ की। कैंडिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “डेविड वार्नर आपने इस सीजन को बेहतर तरीके से खत्म किया। लड़कियों और मुझे हमेशा आप पर गर्व रहा है। आपका काम नैतिक रहा है और आपका रवैया भी कभी हार ना मानने वाला रहा है। हम आपसे प्यार करते हैं।”

आपको बता दें कि पिछले सीजन में तो डेविड वार्नर नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी कर साबित कर दिया कि वो आईपीएल के लिए बने हैं। वार्नर ने 12 मैचों में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।