एबी डिविलियर्स के संन्यास की ख़बर सुनकर डेविड वॉर्नर भी हुए भावुक कही ये दिल छु जाने वाली बात 1
AB de Villiers of South Africa celebrates his 100 during the Second ODI Cricket match between South Africa and Bangladesh at Boland Park, Paarl on 18 October 2017 ©Chris Ricco/BackpagePix

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कल संन्यास लेकर पूरी क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। उनके संन्यास की खबर सुनते ही पहले पल तो सभी को काफी हैरानी हुई, लेकिन अगले ही पल में समझ आ गया कि वो कितने महान खिलाड़ी है।

एबी के लिए वॉर्नर का ट्वीट

एबी डिविलियर्स के संन्यास की ख़बर सुनकर डेविड वॉर्नर भी हुए भावुक कही ये दिल छु जाने वाली बात 2
Credit- BCCI

एबी डिविलियर्स के सन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें ट्वीटर के जरिए शुभकामनाएं दी। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी थे। डेविड वॉर्नर ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा कि,

Advertisment
Advertisment

 “आपने अपने करियर में शानदार तरीके से खेला। आप मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हो जिनके स्किल्स को मैं देखना पसंद करता हूं. मैं आपको आपके परिवार के साथ हर सफलता मिलने की कामना करता हूं.”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगा दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज के दौरान उनपर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था।

एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर के बीच आईसीसी वनडे और टी-20 रैकिंग में आगे-पीछे करने की होड़ पिछले कुछ महीनों से काफी चल रही थी। इस होड़ में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।

एबी डिविलियर्स का करियर 

एबी डिविलियर्स के संन्यास की ख़बर सुनकर डेविड वॉर्नर भी हुए भावुक कही ये दिल छु जाने वाली बात 3
pic credit- google

एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए करीब 14 साल क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए जबकि वनडे करियर में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने दो दोहरा शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए जबकि वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में भी शानदार रहे एबी डिविलियर्स 

एबी डिविलियर्स के संन्यास की ख़बर सुनकर डेविड वॉर्नर भी हुए भावुक कही ये दिल छु जाने वाली बात 4
Pic credit- IPL/BCCI

वहीं अगर टी-20 करियर की बात करें तो 78 मैचों में उन्होंने 135.71 की स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 141 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.53 की औसत से 3953 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा और इसमें 28 अर्धशतकों के साथ 3 शतक भी उन्होंने लगाए।

Advertisment
Advertisment

वीडियो जारी कर की संन्यास की घोषणा

एबी डिविलियर्स के संन्यास की ख़बर सुनकर डेविड वॉर्नर भी हुए भावुक कही ये दिल छु जाने वाली बात 5
Pic Credit- GOOGLE

बुधवार को एबी ने अपने करियर के संन्यास का ऐलान एक वीडियो जारी करके किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने कुछ खास मित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो अब बहुत थक गए हैं, इसलिए क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। हालांकि वो दुनिया की दूसरी टी-20 लीग खेलते रहेंगे। लिहाजा भारतीय दर्शक आईपीएल में एबी डिविलियर्स को देख पाएंगे।