डेविड वार्नर ने केन विलियम्सन और शिखर धवन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय 1

आईपीएल के दसवें सीजन में सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमना-सामना हुआ। इस मैच में सनराईजर्स हेदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराईजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वार्नर का विकेट 12 रन पर ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल में पहली बार खेल केन विलियम्सन और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 191 रनों तक पहुंचाया।

इसके जवाब में दिल्ली डेयर डेविल्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन ही बना पाई और सनराईजर्स हैदराबाद 15 रनों से जीतकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भले ही नहीं चल पाए लेकिन इस आईपीएल में अब तक बैंच पर बैठे दिखे केन विलियम्सन की इस मैच में वापसी हुई और उन्होनें 89 रनों की शानदार पारी खेली वहीं शिखर धवन ने भी 70 रनों की पारी खेली।डेविड वार्नर ने जीत के बाद भी मनन वोहरा की पारी को किया सलाम

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत के बाद कहा कि “ये हमारे खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन था। केन इस आईपीएल का पहला मैच खेल रहे थे और उन्होनें शिखर के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया और हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया। हमारी टीम ने मैच में एकजुटता दिखाई और हम जानते हैं कि प्रसंशको को हमसे क्या उम्मीदें हैं। हमारी टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा पहले बल्ले से और फिर गेंद से भी बढ़िया काम किया।”

साथ ही वार्नर ने कहा कि “दिल्ली टीम के पास मजबूत तेज  गेंदबाजी अटैक है। हमारे युवा गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। भुवी ने उनके साथ अपना पूरा अनुभव बाटां। जब भी युवा गेंदबाजों को गेंद दी भुवी ने आगे आकर उन्हें समझाया।भुवी ने दिखाया कि वो गेंदबाजों से गेंदबाजी भी करवा सकता है। भुवी विश्वस्तरीय गेंदबाज है और इस मैच का सारा श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है।”आशीष नेहरा ने शिखर धवन और डेविड वार्नर पर लगाया आरोप, कहा टीम की हार में यह रहे जिम्मेदार