ICC T20WC: अपनी आलोचना सुनकर भावुक हुए डेविड वॉर्नर, खुद की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात 1

हाल ही में ऑस्ट्रलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने कहा है की लोग उनकी फॉर्म के बारे में काफी बातचीत कर रहे हैं, जबकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले वो इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहे थे. बता दें कि पिछले मुकाबले में वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और जीत में अहम योगदान दिया था.

डेविड वॉर्नर ने की फॉर्म में वापसी

ICC T20WC: अपनी आलोचना सुनकर भावुक हुए डेविड वॉर्नर, खुद की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी. इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज़ वार्नर ने सिर्फ 42 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया था. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

सलामी बल्लेबाज़ वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि उनके आउट ऑफ फॉर्म होने की बात कहना काफी जल्दबाजी है. उन्होंने कहा कि,

“मुझे लगता है कि लोग मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं, यह काफी अजीब है. मैं इस मामले पर हंसता हूं. मैंने शायद ही कोई क्रिकेट खेला हो. मैंने आईपीएल में दो मैच खेले थे और फिर वार्मअप मैच तो वार्मअप मैच हैं.”

आलोचकों को दिया संदेश

ICC T20WC: अपनी आलोचना सुनकर भावुक हुए डेविड वॉर्नर, खुद की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात 3

वॉर्नर ने मैच के बाद अपने आलोचकों के बारे में बात करते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“गुरुवार को हुए मैच में मुझे स्पष्ट रूप से नए सिरे से शुरुआत करनी थी. हर कोई मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहा था, जिसे मैंने दोहराया था कि मैं इसके बारे में चिंतित नहीं था. यह वहां से बाहर जाने और अच्छी शुरुआत करने के बारे में था. हम बस यही करने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाजों पर दबाव डालें.”

उन्होंने आगे कहा कि,

“यही खेल की दुनिया है. जब आप ऊंचाइयों की सवारी करते हैं, तो आपको चढ़ाव की सवारी करनी होती है. आपको आत्मविश्वास से भरपूर रहना होता है, अपने चेहरे पर मुस्कान रखना होता है और इसे कभी भी अपने पास नहीं आने देना होता है.”