डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए खुशखबरी ऑस्ट्रेलिया से प्रतिबंधित होने के बाद इस टीम के साथ किया करार 1
David Warner had fun as he played a Twenty20 match with the Australian National High Performance squad at the Allan Border ground in Brisbane. A spectator commented that Warner hit at least a dozen sixes, with most of them went well over the roof of the grandstand.

डेविड वॉर्नर सेंट लुसिया स्टार्स के लिए पूरी तरह से अब आगामी कैरीबियाई प्रीमियर लीग के संस्करण में खेलते हुए नजर आयेंगे, जहां इन्हें साथी डार्सी शॉर्ट की जगह रिप्लेस किया गया है, क्योंकि इन्हें भारत ए के खिलाफ आगामी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है। यह घोषणा एक सीपीएल मीडिया रिलीज में शनिवार (16 जून) को की गयी है।

डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए खुशखबरी ऑस्ट्रेलिया से प्रतिबंधित होने के बाद इस टीम के साथ किया करार 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूलैंड टेस्ट में गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने पर राष्ट्रीय टीम से एक साल के लिए हाथ धोना पड़ा था साथ ही आईपीएल से भी इन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी। इस कारण इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने के लिए खेलने से रोका गया है, लेकिन अब इन्हें दुनिया भर में घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी गयी है और इसी का उन्हें फायदा मिला और अब आगामी कैरीबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे।

मोहम्मद खान, सेंट लूसिया स्टार्स के महाप्रबंधक ने कहा, “हम डेविड वॉर्नर को सेंट लूसिया स्टार्स में शामिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। डेविड आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज और मैच विनर खिलाड़ियों में से एक है। यह बहुत महान खिलाड़ी है इस कारण कैरिबियन प्रीमियर लीग में इस बार कई युवा खिलाड़ी उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आयेंगे।”

इसी बीच आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर जिन्हें मुख्य रूप से हम टी-20 क्रिकेट के लिए भी जान सकते है क्योंकि इनसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज शायद ही हमें कभी देखने को मिलेगा, जिसमें इन्होंने छह शतक और 59 अर्धशतक की मदद से अभी तक 7668 रन बनाए गए हैं।

डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए खुशखबरी ऑस्ट्रेलिया से प्रतिबंधित होने के बाद इस टीम के साथ किया करार 3

Advertisment
Advertisment

वॉर्नर जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब नाम कमाया है और 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते आ रहे है और इस बार गेंद के साथ छेड़छाड़ के कारण मौका गंवाना पड़ा और अब अगले साल की इन्हें अच्छी उम्मीद है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।