सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर ने ठोका विस्फोटक शतक 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा हुआ है। उनका बैन इसी महीने 28 को समाप्त हो रहा है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टेम्परिंग की वजह से कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगी थी।

बीपीएल में हुए थे चोटिल

Image result for david warner elbow surgery

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल हो गये थे। इसके बाद उनके कोहनी की सर्जरी करनी पड़ी थी। इसी वजह से विश्व कप में उनके खेलने पर भी सवाल खड़ा हो गया था।

वॉर्नर ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले है। उन्होंने पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्होंने फिट होकर मैदान पर वापसी कर ली है।

मैदान पर शानदार वापसी

सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर ने ठोका विस्फोटक शतक 2

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की है। उन्होंने रैंडी पीटर्स के लिए खेलते हुए 50 ओवर के मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। वॉनेर ने 77 गेंद में 110 रन ठोक दिए।

Advertisment
Advertisment

पेंरिथ के खिलाफ खेले गये इस मैच में उनके 7 छक्के और चार चौके जड़े। उनकी यस बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है। इससे पहले वह आईपीएल में खेलने हुए भी नजर आयेंगे।

ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं

सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर ने ठोका विस्फोटक शतक 3

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और कुछ मैच 28 मार्च के बाद भी खेले जायेंगे।

इसके बावजूद स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इस टीम में जगह नहीं मिली है। हालाँकि, दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी- अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसकी घोषणा भी हो चुकी है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।