2 बच्चो की माँ डेविड वार्नर के नि;स्वार्थ भाव से हुई खुश, ऑस्ट्रेलिया से किया डेविड वार्नर को माफ़ करने की अपील 1

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वार्नर पिछले दिनों बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनको इस मामले में दोषी पाने के बाद एक साल के लिए क्रिकेट से बैन लगा दिया था. तो वहीं इस मामले में के बाद वार्नर के कई फैन काफी खफा हुए थे और बेहद दुखी होकर उनको इस मामले में माफ़ करने को बोला था. इस मामले में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भी है जो वार्नर पर बैन को लेकर जनता से गुजारिश कर रही है कि उनकी माफ़ कर दिया जाये. वह बहुत अच्छे इन्सान हैं और उन्होंने मेरे बेटे की मदद की थी. 

David warner soft hearted touched the mother of two children

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकट जगत में कुछ दिनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसको देखकर और सुनकर हर कोई बेहद हैरान हुआ था. जी हां, बॉल टेम्परिंग जिसने क्रिकेट जगत में हंगामा बरपा दिया था. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान और उप कप्तान को दोषी पाते हुए एक साल के लिए बैन कर दिया था.

इसके साथ ही एक अन्य खिलाड़ी को भी इस मामले में दोषी पाते हुए 9 महीने के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था, तो वहीं अब डेविड वार्नर से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प और भावुक घटना सामने आई है.

आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है जिसने डेविड वार्नर की निस्वार्थ भावना को साझा करते हुए उन्हें बेहद अच्छा इंसान बताया है.

David warner soft hearted touched the mother of two children

Advertisment
Advertisment

दरअसल ऑस्ट्रेलिया वेबसाईट फॉक्सस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, विंसेंट नाम की महिला ने बातचीत में बताया की एक बार वह अपने बच्चों के साथ मैदान वार्नर का मैच देखने गई थीं. इस दौरान उनका छोटा बेटा बहुत ही बुरी हालात से गुजर रहा था और उसकी हर्ट ट्रांसप्लांट में देरी हो रही थी. इसके बाद वार्नर ने यह बात सुनी और वह मैदान से निकलकर उस बच्चे के पास गए और उसके साथ बैठकर करीब 20 मिनट तक बातचीत की. इस पल को देखकर बच्चे की माँ काफी गदगद हो उठीं और उनके इस व्यक्तित्व को देखकर अभिभूत हो गई.

इसके साथ ही जब कुछ समय बाद उनके बेटे के हर्ट ट्रांसप्लांट की खबर डेविड वार्नर को लगी तो उन्होंने एक बार फिर उनके परिवार से बातचीत की और इमेल के जरिये उनको सांत्वना दी.