बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल की सजा मिलने के बाद पहली बार सामने आया डेविड वार्नर का बयान, सोशल मीडिया पर मांगी अपने किये की माफ़ी 1

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर सहित स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के शर्मनाक हरकत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर 1-1 साल का प्रतिबन्ध और युवा बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबन्ध लगाया है और साथ ही स्टीव स्मिथ तथा वॉर्नर को आईपीएल खेलने से भी रोक दिया है अर्थात आईपीएल खेलने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है और अब ये 1 साल के लिए क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे।

इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के बाद अब इन तीनों खिलाड़ियों को वापस घर भेज दिया है। इस मामले में इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ नाम सामने आये थे लेकिन मुख्य दोषी इन्हें पाया गया और इन्हें अब सजा भी भुगतनी पड़ी। इसी भी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कुछ ही मिनटों पहले अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से अपना स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने माफ़ी मांगी है।

Advertisment
Advertisment

बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल की सजा मिलने के बाद पहली बार सामने आया डेविड वार्नर का बयान, सोशल मीडिया पर मांगी अपने किये की माफ़ी 2

उन्होंने अपनी इस इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, “ऑस्ट्रेलिया और पूरे जगत में मेरे क्रिकेट फैन्स को यह कहना चाहता हूँ कि मैं वापस अब सिडनी जा रहा हूँ, अभी रास्ते में हूँ। हमने गलती की है जिससे हमारे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है। मैं इसके लिए माफ़ी चाहता हूँ और इस काम की रिस्पोंसिबिलिटी लेता हूँ। मैं संकट को समझता हूं जिसके कारण इसने खेल और उसके प्रशंसकों का सामना किया है। इस खेल को हम सब प्यार करते हैं और मैं भी बचपन से प्यार करता था। अब मैं गहरी सांस लेना चाहता हूँ और अपने परिवार, दोस्तों और विश्वास करने वाले एडवाईजर के साथ समय बिताना चाहता हूँ। आपको कुछ दिन बाद मुझसे कुछ सुनने को मिलेगा।”

https://www.instagram.com/p/Bg5NwaFn2ZK/

इस स्टेटमेंट के बाद डेविड वॉर्नर के कई फैंस ने नाराजगी जताई है और एक फैंस ने उनके ऊपर यह आरोप लगाया है “कि यह कार्य करते समय अपने फैंस की एक बार भी याद नहीं आई, फैंस को कितना दुःख होगा, हम हमेशा आपका सपोर्ट करते आये है और साथ ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का भी सपोर्ट करते आये है, लेकिन आप धोखेबाज हो।”

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन डेविड वॉर्नर सहित कई खिलाड़ियों ने मिलकर गेंद के साथ छेड़छाड़ की जिसके कारण उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने के साल का बैन लगाया हैं और साथ ही आईपीएल से भी हाथ धोना पड़ा है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।