CWC19- अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए डेविड वार्नर ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ और सेल्फी 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शनिवार को अपना आगाज किया। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेला और शानदार जीत के साथ शुरुआत की।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के साथ ही स्मिथ-वार्नर उतरे लंबे समय बाद

ऑस्ट्रेलिया के इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरने के साथ ही उनके दो प्रमुख खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है।

Advertisment
Advertisment

Smith, Warner to be given in World Cup: Langer

डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग कांड में पकड़े गए थे जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही खिलाड़ियों पर 12 महीनों का बैन लगा दिया था।

डेविड वार्नर ने दर्शकों को दिया ऑटोग्राफ, ली जमकर सेल्फी

ऐसे में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ दोनों के लिए ही ये मैच बहुत खास था। इस मैच का डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ दोनों के ही फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो इस मैच के साथ पूरा हुआ।

CWC19- अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए डेविड वार्नर ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ और सेल्फी 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के मैदान में लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए उतरने के साथ फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा गया। जहां स्टीवन स्मिथ तो पूरे फील्डिंग के दौरान क्लोस फील्डर के तौर पर रहे।

डेविड वार्नर ने सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए फैंस को नहीं किया निराश

लेकिन वहीं डेविड वार्नर ने बाउन्ड्री पर ज्यादातर फील्डिंग की ऐसे में दर्शकों में डेविड वार्नर के साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने के लिए बड़ा क्रेज देखा गया। डेविड वार्नर ने भी फैंस को निराश नहीं किया और फील्डिंग के दौरान सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए पूरा समर्थन किया।

आपको बता दें कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे 434 दिनों के बाद किसी इंटरनेशनल मैच में खेलने उतरे और उन्होंने इस मैच में शानदार नाबाद 89 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।