अपने ही शब्दों के जाल में फंसे भज्जी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ साथ भारतीय जनता भीं उड़ा रही हैं मजाक 1

आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का ट्विटर पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मजाक उड़ाया है। दरअसल टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भज्जी ने कहा था, कि आस्ट्रेलिया को विराट की सेना से कड़ी टक्कर मिलेगी। उन्हें मैच ड्रॉ कराने तक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। इस बार कंगारुओं की टीम काफी कमजोर है। संभावना है कि भारत यह सीरीज 3-0 से जीत जायेगा। भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बनाया, डेविड वार्नर को जल्द पवेलियन भेजने का तरीका 

इससे पहले हरभजन ने कहा था, कि यह टीम भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं है। भारतीय पिचों की परिस्थितियां उनके लिए चुनौती होंगी। जिस तरह आस्ट्रेलिया ने 2013 में 0-4 से सीरीज गंवाई थी हो सकता है इस बार भी सीरीज हार जायें। हालांकि हरभजन की इस टिप्पणी की धज्जियां तब उड़ गई जब भारत 333 रन से हार गया।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया ने मैच को उस स्थिति में जीता है जहां उन्हें मालूम था, कि परिस्थितियांं अनुकूल नहीं हैं। स्टीव स्मिथ ने ट्वीट कर के कहा, कि आस्ट्रेलिया की भारतीय जमीन पर 4502 दिनों में पहली जीत है। साथ अन्य खिलाड़ियों आस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए भज्जी को ट्रोल किया। हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की प्रशंसा, चैंपियंस ट्राफी में कर सकते है कोहली की जगह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Advertisment
Advertisment

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया की जीत के बाद अपने शब्द वापस लेते हुऐ उन्हें बधाई दी।

अपने ही शब्दों के जाल में फंसे भज्जी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ साथ भारतीय जनता भीं उड़ा रही हैं मजाक 2

अपने ही शब्दों के जाल में फंसे भज्जी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ साथ भारतीय जनता भीं उड़ा रही हैं मजाक 3

बहरहाल भज्जी को उनके पहले कमेंट के लिए भी नहीं बक्शा गया। ट्विटर वो ट्रोल के शिकार हुए। #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

यहां तक की डेविड वॉर्नर ने हरभजन के ट्वीट को रिट्वीट करके ट्रोल किया।