डेविड वॉर्नर ने बेयरस्टो को लेकर खोला राज, साझेदारी देख परेशान हो गये थे विराट कोहली 1

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मगर सभी खिलाड़ी क्रिकेट फैंस को मनोरंजित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्रिकबज पर एक लाइव चैट की, जिसमें उन्होंने आईपीएल से जुड़ी मेमोरीज शेयर की और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ क्रिकेट खेलने का अनुभव भी शेयर किया.

बेयरस्टो-वॉर्नर का कॉम्बिनेशन है शानदार

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर व जॉनी बेयरस्टो दोनों ने आईपीएल 2019 में शानदार साझेदारी करते हुए टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने पिछेले सीजन 4 शतकीय साझेदारियां की. अब क्रिकबज पर हर्षा भोगले से बातचीत में इस शानदार साझेदारी के बारे में वार्नर ने कहा,

ये काफी अजीब था क्योंकि मैं और जॉनी कभी साथ या एक दूसरे के खिलाफ भी नहीं खेले थे. हम मैदान के बाहर एक दूसरे को जानते भी नहीं थे.

लेकिन जैसे ही हम पहले नेट सेशन में उतरे, ऐसा था जैसे कि हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं. हमारे कॉम्बिनेशन की सबसे अच्छी बात ये थी कि मुझे पता था कि हम विकेटों के बीच कितने तेज हैं.

वॉर्नर ने बताई स्ट्रैटजी

हर खिलाड़ी की बल्लेबाजी व गेंदबाजी की अपनी स्ट्रैटजी होती है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों की स्ट्रैटजी बताते हुए वॉर्नर ने कहा,

हमें पता था कि अगर हम वैसे बल्लेबाजी करेंगे जैसे कि पहले 6 ओवरों में करते हैं, जैसे कि हम आमतौर पर बल्लेबाजी करते हैं और फिर जब (पावरप्ले के बाद) फील्ड बढ़ाई जाएगी तो हम एक-दो रन भी निकाल सकेंगे. अगर हम स्ट्राइक रोटेट कर सकेंगे, तो हम काफी लोगों को परेशान करेंगे.

विराट कोहली हो गए थे परेशान

डेविड वॉर्नर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेले गए लीग मैच को याद करते हुए डेविड वॉर्नर ने क्रिकबज को बताया कि उनकी साझेदारी को देखकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी परेशान हो गए थे.

Advertisment
Advertisment

मैं आरसीबी के खिलाफ मैच को याद करता हूं, मुझे लगता है कि 21 या 22 बार हमने दो रन निकाले थे. इससे विराट बहुत ज्यादा परेशान हुआ था.

जब विराट मिड विकेट पर फील्ड करने गया, हम उसके खिलाफ दो रन ले रहे थे. बात ये है कि जब आप प्रेरित होते हैं तो आप ये कर सकते हैं. जब आप किसी के साथ इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप एक को दो रन में आसानी से बदल लेते हैं.