ऑस्ट्रेलिया के तेज़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को देर रविवार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बॉस ने चेतावनी देते हुए अपशब्दों से बचने की सलाह दी, जब उन्होंने क्लिंटन मिड त्रिकोणीय सीरीज में भारत के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के समक्ष अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे ।  

इस घटना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ने उनको सजा देते हुए भारत पर मिली जीत में कमाए मैच फी में से 50 प्रतिशत की कटौती कार दी ।

Advertisment
Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स सदरलैंड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ने डेविड वार्नर को अनुशासन में रहने को कहा ।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव, जेम्स सदरलैंड ने सिडनी मोर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘’ मैंने डेविड से बात की और मुझे ये भी समझ में आया की वहा उस वक्त रोहित शर्मा के साथ किस स्थिति में थे, और मैंने उनको अपनी जिम्मेदारियो से अवगत कराते हुए कहा की वो ऑस्ट्रेलिया के एक जिम्मेदार खिलाडी और रोले माडल है, उन्होंने अपनी लीडरशिप और आचरण पर पिछले 12 महीनो से बहोत मेहनत की है, और मैंने उनसे साफ़ साफ़ कहा की इस तरह की घटनाओ से सुबकुछ ख़तम हो जाएगा, साधारण भाषा में खुद के लीये परेशानी मत खाड़ी करो ।‘’

रविवार का वाक्या तब हुआ जब रोहित शर्मा में डेविड के थ्रो के बाद ओवरथ्रो लिया । तब डेविड वार्नर को रोहित शर्मा से यह कहते हुए देखा गया की ‘’स्पीक इंग्लिश’’, ऑस्ट्रलिया ने इस बात की पुष्टि की है ।

 एक रेडियो पर इंटरव्यू देते हुए डेविड वार्नर ने कहा की मैंने रोहित शर्मा से केवल यह कहा की मै उनको समझ नही पा रहा हु, पर जेम्स सदरलैंड मेरी इस पुष्टि पर संतुष्ट नही दिखे ।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव, जेम्ससदरलैंडने कहा की इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल रेफ्री के तौर पर इस सत्र में यह उनका दूसरा मौका है, और यह दूसरी बार हो रहा है । डेविड वार्न से बात कर के उन्हें इस बात से ख़ुशी हुई की उन्होंने रोहित शर्मा से बात को आगे नहीं बढाया । उन्होंने जोर दे कर कहा की डेविड को बहोत सोच बिचार कार इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना चाहिए ।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...