सनराईजर्स हैदराबाद के कोच का बड़ा खुलासा, डेविड वार्नर को खराब फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से किया गया था बाहर 1

यूएई में संपन्न हुए आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को बहुत ही आसानी के साथ 8 विकेट से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पहली बार टी20 टाइटल अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

वार्नर के शानदार प्रदर्शन के बाद सनराईजर्स पर फैंस के कटाक्ष

ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की रही। वार्नर ने फाइनल मैच में 53 रन की पारी खेलने के साथ ही पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। वार्नर ने दिखा दिया कि क्यों वो मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं।

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के कोच का बड़ा खुलासा, डेविड वार्नर को खराब फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से किया गया था बाहर 2

डेविड वार्नर के टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। इसके बाद से एक बार फिर से डेविड वार्नर के आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के द्वारा बाहर किए जाने वाली बात ताजा हो गई है। जिसमें वार्नर के फैंस ने सनराईजर्स पर लपेटे में लिया है।

वार्नर को सनराईजर्स के द्वारा बाहर करने पर खुलासा

आईपीएल में बिना किसी शक और सवाल के डेविड वार्नर का बेजोड़ प्रदर्शन रहा है। लेकिन वार्नर को इस साल खेले गए सीजन में कुछ खराब प्रदर्शन के बाद सनराईजर्स हैदराबाद ने ना केवल टीम की कप्तानी छिनी बल्कि प्लेइंग-11 से ही बाहर कर दिया।

सनराईजर्स हैदराबाद के कोच का बड़ा खुलासा, डेविड वार्नर को खराब फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से किया गया था बाहर 3

Advertisment
Advertisment

वार्नर को बाहर करने की असल वजह हर कोई अब तक तो उनका खराब फॉर्म ही मान रहा था, लेकिन अब वार्नर को बाहर करने की जो वजह सामने आयी है उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। इसका खुलासा सनराईजर्स के असिस्टेंट कोच ब्रेड हैडिन ने किया है।

ब्रेड हैडिन का खुलासा, खराब फॉर्म नहीं, इस वजह से रखा था बाहर

ब्रेड हैडिन ने द ग्रेट क्रिकेटर के साथ बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि डेवी (वॉर्नर) के साथ आपको एक बात का एहसास हुआ कि वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं था, बस उन्होंने मैच प्रैक्टिस नहीं की थी। कोविड-19 के कारण वो लंबे ब्रेक पर थे। वो वेस्टइंडीज या बांग्लादेश भी नहीं गए थे। लेकिन उनके बल्ले पर गेंद अच्छी आ रही थी और हालात हमारे सभी के नियंत्रण से बाहर थे, यहां तक ​​कि कोचिंग स्टाफ भी इस मसले पर कुछ नहीं कर पाया।”

सनराईजर्स हैदराबाद के कोच का बड़ा खुलासा, डेविड वार्नर को खराब फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से किया गया था बाहर 4

“ऐसा इसलिए नहीं था, क्योंकि वो फॉर्म में नहीं थे, उन्हें दोबारा लय हासिल करने के लिए बस कुछ मैच का समय चाहिए था। जैसा कि हमने टी20 विश्व कप में देखा कि कुछ मैच बीत जाने के बाद वॉर्नर ने अच्छी बल्लेबाजी की।”