डेविड वॉर्नर

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, कि हर कामियाब पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. असल में ये महिला किसी भी रूप में यानि मां, बहन, पत्नी किसी भी रूप में आपकी जिंदगी का हिस्सा हो सकती है. अब ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी कुछ ऐसा ही खुलासा किया है, जिसे जानकर आप यही कहेंगे कि डेविड वॉर्नर आज जो कुछ भी हैं, उसमें उनकी पत्नी कैंडिस का अहम योगदान रहा है.

‘पत्नी ने बदल दी मेरी जिंदगी’

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया. डेविड वॉर्नर ने अपनी जिंदगी का बड़ा खुलासा करते हुए अपनी कामियाबी का श्रेय पत्नी कैंडिस को दिया. वॉर्नर ने एक पोडकास्ट में बताया कि उन्हें शराब पीने की गंदी लत थी और वो अक्सर नशे में बेकाबू हो जाया करते थे. मगर पत्नी कैंडिस को सफलता का श्रेय देते हुए कहा,

मुझे एक दिन कैंडिस ने सिर के पीछे थप्पड़ मारा और पूछा, ‘तुम डिसिप्लिन में क्यों नहीं रहते? तुम शराब क्यों पीते हो? जब तुम कॉम्पटीशन करते हो तो जल्दी क्यों नहीं उठते?’

डेविड वॉर्नर ने कहा कि दूसरे खिलाड़ी शराब पीते थे, लेकिन मैं कैंडिस की वजह से उसे हाथ भी नहीं लगाता. शराब पीना ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का हिस्सा है लेकिन मैंने अपनी पत्नी की बात सुनी. आपको विश्वास नहीं होता कि अगले स्तर पर जाने के लिए क्या करना होता है, लेकिन अगर मैं अपनी आदत नहीं बदलता तो शायद मैं टीम से बाहर होता.’

‘मैं शराब न छोड़ता तो वह मुझे छोड़ देती’

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर और कैंडिस ने 2015 में शादी की थी. पत्नी के जिंदगी में आने के बाद वॉर्नर ने अपनी लत को छोड़ दिया. इसके पीछे पत्नी कैंडिस को श्रेय देते हुए कहा,

अगर मैं शराब नहीं छोड़ता तो शायद वह मेरे साथ नहीं रहती. असल में हम बिलकुल सही समय पर मिले, क्योंकि अगर मैं बलिदान नहीं देता तो मैं आज यहां नहीं होता. मुझे अच्छे के लिए बदलना जरूरी था, इसके लिए मैं कैंडिस को श्रेय देता हूं.

‘क्रिकेट से अहम है मेरे लिए परिवार’

डेविड वॉर्नर

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने परिवार के काफी करीब हैं. आईपीएल के दौरान उनका परिवार भी कई बार उनके साथ नजर आता है. फैमिली मैन वॉर्नर ने क्रिकेट व परिवार में से परिवार को अधिक जरुरी बताते हुए कहा,

क्रिकेट मेरे लिए इतना अहम नहीं है, जितना कि मेरा परिवार है. मुझे हमेशा लगता है कि मेरे परिवार के बीच में क्रिकेट आता है. मुझे सोते हुए अच्छा नहीं लगता कि कैंडिस अकेले तीनों बच्चों को संभाल रही है.