मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 1

इंडियन प्रीमियर लीग का ग्यारवां सीजन अब अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। आईपीएल के इस सीजन में पहले दो दिनों में 6 टीमों ने तो अपना-अपना पहला मैच खेल लिया है और आज सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही सभी टीमें अपना अभियान शुरू कर लेगी।

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 2

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी रहेगी चुनौती

सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज रात 8 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। सनराईजर्स हैदराबाद की टीम पिछले कुछ सालों में पहली बार अपने नियमित कप्तान डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में उतरेगी।

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 3

टीम के दूसरे खिलाड़ी वार्नर की कमी पूरी करने को तैयार

Advertisment
Advertisment

बॉल टेंपरिंग कांड के कारण आईपीएल से हटाए गए सनराईजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल में इस टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में उनका नहीं खेलना टीम के लिए बड़े नुकसान से कम नहीं है। डेविड वार्नर तो इस पूरे सीजन से ही बाहर हैं। तो अब दूसरे खिलाड़ियों को उनकी कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी है।

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 4

मोहम्मद नबीं ने माना नहीं खलेगी वार्नर की कमी

सनराईजर्स हैदराबाद इस आईपीएल की सबसे संतुलित टीमों में से एक मानी जा रही है और इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो डेविड वार्नर की कमी को शायद ही सामने आने देंगे। इसी को लेकर सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अफगानिस्तानी स्टार मोहम्मद नबी का इशारों-इशारों में मानना है कि टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर की कमी को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं।

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 5

टीम के सभी खिलाड़ियों के दिखाना होगा अपना प्रदर्शन

मोहम्मद नबीं ने इसको लेकर कहा कि “टीम का हिस्सा होने वाला खिलाड़ी या टीम का हिस्सा नहीं होना सामान्य बात है। हर समय ये होता रहता है। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को अपने खेल में तेजी लाने की जरूरत है, और मुझे लगता है कि हम इसे अच्छी तरह से कर सकते हैं। यहां पर एक ही मामला है टीम संयोजन सही होना। और बाकी तो मुझे यकिन है कि हर खिलाड़ी लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगा।”

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 6

सनराईजर्स की टीम के लगातार दूसरी बार चुने जाने पर है खुशी

इसके साथ ही नबीं ने आगे कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि सनराईजर्स ने मुझे लगातार दूसरी बार चुना और ये दिखाता है कि वो मुझ पर विश्वास जता रहे हैं, तो मैं अच्छा कर सकता हूं। सनराईजर्स के कोच टॉम मूडी मेरे खेल को बिग-बैश और आईसीसी विश्वकप क्वालिफायर के दौरान से ही देख रहे है। यही कारण है कि टीम प्रबंधन वास्तव में देख रहे हैं कि मैं कैसा खेल रहा हूं। ये मुझे मदद करेगा और साथ ही साथ टूर्नामेंट के दौरान टीम को भी मदद करेगा।”

मैच से ठीक पहले हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, नहीं खलेगी वार्नर की कमी 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।