डेविड वार्नर को विपक्षी टीम के खिलाड़ी ने कहा 'कलंक',बल्लेबाजी बीच में छोड़ पवेलियन लौटे 1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बॉल टैंपरिंग मामले में बैन झेल रहे हैं. उनपर एक साल क्रिकेट ना खेलने का प्रतिबंध लगा है. वार्नर  शनिवार को सिडनी प्रीमियर क्रिकेट के एक मैच के दौरान वो बल्लेबाजी कर रहे थे. वो स्लेजिंग से परेशान होकर बीच मैच से ही पवेलियन लौट गए.

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

35 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे

गौरतलब है कि,मामला न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर कॉम्पटीशन में हो रहे वेस्टर्न सबअर्ब्स और रैंडविक पीटरशैम के बीच चल रहे मैच का है. रैंडविक पीटरशैम के लिए पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर जब 35 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी की स्लेजिंग से परेशान होकर वो क्रीज से वापस लौट गए.

Advertisment
Advertisment

फिल ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने कहा “कलंक”

अगर रिपोर्ट की माने तो यह खिलाड़ी दिवंगत टेस्ट क्रिकेटर फिल ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज हैं. उन्होंने वार्नर को स्लेज करने के लिए “कलंक” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद वार्नर पारी बीच में छोड़कर चले गए.

151 रनों की पारी खेलकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं

हालांकि साथी खिलाड़ियों के समझाने पर डेविड वार्नर ने पारी जारी रखने का फैसला किया. फिर कुछ देर पर इस बात पर लेकर चर्चा होने लगी कि क्या एक बल्लेबाज मैदान से बाहर जाने के बाद लौट सकता है या नहीं. लेकिन विपक्षी टीम ने वार्नर को वापस आने की अनुमति दे दी क्योंकि वो उनके इस तरह मैदान से जाने को सही नहीं मानते थे. वार्नर मैदान पर लौटे और शानदार शतक जड़ दिया. वार्नर 257 गेंदो पर 151 रनों की पारी खेलकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं.

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलंगे वार्नर 

बता दें, वार्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल के अगले सीजन के लिए उन्होंने सिलहट सिक्सर्स के साथ करार किया है. वॉर्नर पर 12 महीने तक के लिए फर्स्टक्लास क्रिकेट खेलने की पाबंदी है लिहाज वह देश-विदेश की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.