डेविड वार्नर की पत्नी केंडीस ने बताया जेसन ह्यूज के स्लेजिंग के बाद क्यों वार्नर ने छोड़ा था मैदान 1

आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर शनिवार के दिन एक क्लब मैच में बल्लेबाजी को बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए। वार्नर उस समय रैंडविक-पीटरशेम क्लब से वेस्टर्न सबअर्ब्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। जब डेविड वार्नर 35 के स्कोर पर आये तभी वो बीच में बल्लेबाजी छोड़ कर चले गए।

बता दे वार्नर इस समय बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। वार्नर की पत्नी ने बताया कि अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की छींटाकशी के बाद वार्नर मैदान छोड़कर गए थे।

Advertisment
Advertisment

मैदान छोड़ वापस लौटे तो लगाया शतक

डेविड वार्नर की पत्नी केंडीस ने बताया जेसन ह्यूज के स्लेजिंग के बाद क्यों वार्नर ने छोड़ा था मैदान 2
अंपायर ने जेसन की टिप्पणी को नहीं सुनी थी। वार्नर उस वक़्त 35 रन बल्लेबाजी कर रहे थे। वार्नर ने अंपायर से कहा कि वह मैदान छोड़कर वापस जा रहे हैं। हालांकि इस विवाद को शांत किया गया। वार्नर को इसी के साथ नई पारी खेलने की भी अनुमति दी गयी।

बता दे वार्नर टीम के खिलाड़ियों के समझाने के बाद वापस लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने 157 रन की आकर्षक पारी खेली। वार्नर की पत्नी केंडिस वार्नर ने बताया हैं कि,” फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज विवाद के मुख्य दोषी थे।”

बता दे  फिलिप ह्यूज की मौत 2014 में सिर में गेंद लगने के कारण हो गयी थी।

Advertisment
Advertisment

वार्नर की पत्नी का बयान

डेविड वार्नर की पत्नी केंडीस ने बताया जेसन ह्यूज के स्लेजिंग के बाद क्यों वार्नर ने छोड़ा था मैदान 3

वार्नर की पत्नी केंडिस ने चैनल नाइन से बातचीत के दौरान कहा हैं कि,

‘‘देखिए, मैं इस विवाद पर विस्तार से नहीं जाना चाहती। डेविड, जेसन ह्यूज की टिप्पणी से बहुत गुस्से में था। इस वजह से वह कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए थे। इसी वजह से उसने खुद इस मैच से हटने का फैसला लिया। ’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने इस बात का दावा किया कि,

“इस विवाद की शुरुआत उकसाने से हुई थी। लेकिन जल्द ही उनके बारें में निजी टिप्पणी होने लगी। जिसके बाद वार्नर ने इस मैच से हटने का फैसला लिया ताकि यह मामला नहीं बढ़े”।

मामले का चश्मदीद गवाह है मौजूद

डेविड वार्नर की पत्नी केंडीस ने बताया जेसन ह्यूज के स्लेजिंग के बाद क्यों वार्नर ने छोड़ा था मैदान 4

सिडनी डेली टेलीग्राफ ने इस बात का दावा किया कि,

“ह्यूज ने वार्नर के बारें में टिप्पणी करते हुए कहा कि ये ‘दागी’ और ‘कमजोर’ हैं। इसके दावे के मुताबिक एक चश्मदीद ने इस दौरान सुना कि फिलिप ह्यूज की मौत का सीधा संदर्भ भी उन्हें दिया गया। “

बता दे बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वार्नर पर एक साल का कठोर प्रतिबंध लगाया गया है। वार्नर अभी अपने प्रतिबंध के सातवें महीने में हैं।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।