भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से Dawid Malan हो सकते हैं बाहर

टी20 विश्व कप का कारवां अब सेमीफाइल तक पहुंच गया है. इसी बीच, इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ चोट के कारण मलान को बीच मैच में बाहर जाना पड़ा था. बीते शनिवार को वो फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले डेविड मलान (Dawid Malan) की चोट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.

भारत के खिलाफ Dawid Malan नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल!

भारत के खिलाफ Dawid Malan नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल!

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की भिड़ंत 10 नवंबर को भारत से होगी. इस मुकाबले से पहले ही इंग्लिश टीम को तगड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट की मानें तो टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. टीएमएस नामक एक सूत्र से आई जानकारी के मुताबिक, ‘डेविड मलान (Dawid Malan) के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर होने की संभावना है.’ बता दें कि मलान शायद अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे मलान

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ डेविड मलान 15वें ओवर में बाउंड्री लाइन की तरफ गेंद के पीछे भागकर फील्ड करते समय चोट का शिकार हुए थे. वहीं, जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पैड पहनकर तैयार हुए थे. लेकिन सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लिश टीम को ये मुकाबला जीतना था.

लिहाजा, अंत में बेन स्टोक्स ने इस मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई, इस वजह से मलान को बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़ा. अगर मलान चोट से ठीक नहीं हुए तो इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर उनकी जगह एक नए खिलाड़ी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाना सकता है.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer