रिद्धिमान साहा

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने ईडन-गार्डन में आमने-सामने हैं. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत से ही पकड़ मजबूत बना ली है. साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माने जाने वाले रिद्धिमान साहा ने 31 टेस्ट पारियों में 100 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे रहते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

रिद्धिमान साहा ने किए 100 डिसमिसल

क्र. खिलाड़ी का नामकुल मैच
1महेंद्र सिंह धोनी35
2रिद्धिमान साहा37
3किरन मोरे39
4नयन मोंगिया41
5सैयद किरमानी42

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपरों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे तेज 100 डिसमिसल किए हैं. जी हां, धोनी ने मात्र 35 पारियों में 100 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं. साहा ने ये कारनामा 37 मैचों में करके इस लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पर दर्ज कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

वहीं भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे ने 39 मैचों में 100 डिसमिसल किए. तो वहीं नयन मोंगिया ने 41 और सैयद किरमानी ने 42 पारियों में अपने100 डिसमिसल पूरे किए थे.

साहा ने लिया शानदार कैच

रिद्धिमान साहा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए मशहूर हैं. कप्तान कोहली ने तो साहा को वर्ल्ड बेस्ट विकेटकीपर का टाइटल दिया है. आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में भी साहा का जलवा कायम है. साहा ने इस मैच में पहले उमेश की बॉल पर शादमान इस्लाम का कैच लेकर उसे पवेलियन का रास्ता दिखाया.

वहीं इशांत शर्मा की बॉल पर महमुदुल्लाह का शानदार कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया. इसी के साथ ये डे-नाइट टेस्ट मैच साहा के लिए और भी खास हो जाता है क्योंकि इस मैच में उनके 100 डिसमिसल पूरे हुए हैं.

पहले सैशन के अंत में मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

डे-नाइट टेस्ट मैच रिद्धिमान साहा ने बनाया और भी खास, पूरा किया अपना अनोखा शतक 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों की तूफानी गेंदबाजी मैच के शुरु होते ही शुरु हो गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पिच पर टिक ही नहीं पाए. पिंक बॉल से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मात्र 60 रनों पर ही बांग्लादेश के 6 विकेट्स झटक लिए.

Advertisment
Advertisment

पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले सैशन के अंत तक बांग्लादेश की टीम 73 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी है. इसमें उमेश यादव ने पिंक बॉल से भी जलवा बरकरार रखते हुए 3 विकेट्स लिए. साथ ही इशांत शर्मा ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटक लिया है.