मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन्ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
आइए डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :
1. मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह 14वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गये थे. जिसमे से 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं 13 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हुए थे.
2. मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2020 में 9वीं जीत है. वह इस सीजन 9 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है.
3. दिल्ली कैपिटल्स की यह आईपीएल 2020 में छठी हार थी. वह इस सीजन 6 मैच हारने वाली छठी टीम बनी है. सिर्फ मुंबई और आरसीबी को ही अब तक इस सीजन 6 मैचों में हार नहीं मिली हैं.
4. जसप्रीत बुमराह ने आज अपने 4 ओवर में 17 रन देकर कुल 3 विकेट हासिल किये. उनके अब टूर्नामेंट में कुल 23 विकेट हो चुके हैं. बुमराह, रबाडा के साथ संयुक्त रूप से पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर आ गए हैं.
5. ईशान किशन ने आज अपने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक बनाया.
6. दुबई में एमआई के लिए छह आईपीएल खेलों में पहली जीत
आरसीबी, 2014 से 7 विकेट से हार गए
सीएसके, 2014 से 7 विकेट से हार गए
15 रन बनाम एसआरएच, 2014 से हार गए
आरसीबी बनाम 2020 में सुपर ओवर हार गए
सुपर ओवर में हारे नाम KXIP, 2020
9 विकेट बनाम DC, 2020 द्वारा जीता गया
7. ईशान किशन ने आज 3 छक्के लगाए, उनके इस सीजन 24 छक्के हो गए हैं. वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर-3 स्थान पर है.
8. क्विंटन डी कॉक ने आज 26 रन की पारी खेली. उनके आईपीएल 2020 में 418 रन हो चुके हैं. वह इस सीजन 400 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बने हैं.