कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के बीच आईपीएल 2020 का 16वां मैच शारजाह के शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18 रन के अंतर से जीत लिया और ये मैच को जीतने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए हैं.

दिल्ली ने खड़ा किया 228 रनों का विशाल स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत शानदार रही. दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और युवा पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.

हालाँकि इसके बाद धवन मैच के 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के बीच ने पारी को 130 से ऊपर पहुँचाया. इस दौरान पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. पृथ्वी पारी के 13वें ओवर में 66 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी का शोकार हुए.

शॉ के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पन्त ने भी कुछ बड़े शॉट खेले, हालाँकि पंत की पारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. पंत 17 गेंदों में 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर रसेल की गेंद पर आउट हुए. हालाँकि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर डेट रहे और उन्होंने 88 रनों की नाबाद पारी खेली.

जिसके चलते दिल्ली ने आईपीएल-13 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. अय्यर ने महज 38 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. शॉ ने 41 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के लगाए.  इसके अलावा ऋषभ पंत ने 38 और शिखर धवन ने 26 रन बनाए. कोलकाता के लिए आंद्र रेसल ने दो विकेट लिए.

Advertisment
Advertisment

210 रन ही बना पाई केकेआर

DCvsKKR, MATCH REPORT: 18 रनों के अंतर से हारी कोलकाता, दिनेश कार्तिक की ये गलती बनी हार की वजह 1

वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन 5 गेंदों में 3 रन बनाकर नोर्तजे की गेंद पर बोल हो गए. हालाँकि इसके बाद टीम के दो युवा बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की.

हालाँकि ये साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल सकी. अनुभवी अमित मिश्र ने पारी के 9वें ओवर में शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इस समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन था. गिल के बाद बल्लेबाजी करने आये तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके और मात्र 13 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने.

हालाँकि इस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज नितीश राणा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. राणा ने 35 गेंदों में 58 रन बनाये. इस समय टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन 13 ओवर डालने आये हर्शल पटेल ने एक ही ओवर में कोलकाता के दोनों बल्लेबाज नितीश राणा और दिनेश कार्तिक को चलता कर दिया. दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद हालाँकि मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी की तूफानी बल्लेबाजी ने कोलकाता को वापसी दिलाई, लेकिन पारी के 19वें ओवर में नोरत्जे ने मॉर्गन को चलता कर कोलकाता की उम्मीदें ख़त्म कर दी. मॉर्गन ने इस मैच में मात्र 18 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी 16 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली. मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

त्रिपाठी को अंतिम ओवर में मार्कस स्टोईनिस ने बोल्ड किया. दिल्ली कैपिटल्स ने इसी के साथ इस मुकाबले को 18 रनों से अपने नाम कर लिया. दिल्ली की और से नार्तजे ने सर्वाधिक 3 विकेट और हर्शल पटेल ने 2विकेट लिए. वहीं रबाडा, मार्कस स्टोईनिस और अमित मिश्रा के खाते में 1-1 विकेट गया.

दिनेश कार्तिक ने की ये बड़ी गलती

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजी के दौरान एक बहुत बड़ी गलती की, जिसके कारण दिल्ली की टीम ने 228 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. दरअसल दिनेश कार्तिक ने टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर सुनिल नारेन के 4 ओवर पूरे ही नहीं किये. दरअसल नारने अपने पहले 2 ओवेरों में थोड़ा महंगे साबित हुए थे, जिसके कारण कार्तिक ने शिवम मावी से ओवर डलवा दिए.

मावी ने इस दौरान अपने 3 ओवेरों में ही 40 रन दे दिए. ऐसे में यदि कार्तिक नारेन से और 2 ओवर डलवा देते तो जिस शैली के वो गेंदबाज हैं बल्लेबाज को पवेलियन भी भेज सकते थे और तब शायद दिल्ली 200 के अन्दर ही रह जाती. जिसके बाद कोलकाता के पास बल्लेबाजी करते समय इतना दबाव ना होता क्योंकि विशाल लक्ष्य के दबाव के चलते ही कोलकाता की टीम का ये हाल हुआ.

यहाँ देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

DCvsKKR, MATCH REPORT: 18 रनों के अंतर से हारी कोलकाता, दिनेश कार्तिक की ये गलती बनी हार की वजह 2

DCvsKKR, MATCH REPORT: 18 रनों के अंतर से हारी कोलकाता, दिनेश कार्तिक की ये गलती बनी हार की वजह 3