dd sports troll WI vs IND 1st ODI

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर किया जा रहा है। ऐसा बहुत लंबे समय के बाद हुआ है जब डीडी चैनल पर मैच दिखाया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देख कुछ फैंस भावुक हो गए। वहीं, कुछ फैंस सोशल मीडिया पर चैनल को ट्रोल करते नजर आए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया ने शिखर धवन की शानदार 97 रन, शुभमन गिल के 64 रन और श्रेयस अय्यर के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत, 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisment
Advertisment

DD Sports को फैंस ने किया ट्रोल

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) और प्रसार भारती पर हो रहा है। करीब दो दशकों से अधिक समय में यह पहली बार हुआ है जब डीडी स्पोर्ट्स भारत से जुड़ी किसी भी सीरीज का विशेष रूप से प्रसारण कर रहा है।

डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर मैच देखकर फैंस को उनका बचपन याद आ गया तो वहीं, दूसरी ओर कुछ फैंस ने डीडी स्पोर्ट्स को ट्रोल भी किया क्योंकि मैच के बीच में चैनल विज्ञापन दिखा रहा है और वो विज्ञापन कंडोम की है, जिसकी वजह से फैंस भड़के हुए हैं। आइये इन प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/amartya_rout/status/1550528981706846209?s=20&t=aFOdPucrxaXj26Wv1ejyaA

https://twitter.com/amartya_rout/status/1550529411719372801?s=20&t=Tbw3eSwpVbkVBLiDNr7w8Q