DDvMI: फिरोज शाह कोटला मैदान पर टॉस की होगी अहम भूमिका, जाने किसकी मददगार होगी पिच 1
© IPL/BCCI

आईपीएल 2018 के सीजन में आज रविवार के दिन दो मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमें पहला मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाने वाला है जिसमें मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को तो कोई नुक्सान की गुंजाइश नहीं है जबकि मुंबई को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है।

इस सीजन में फिरोज शाह कोटला में यह आखिरी मुकाबला होगा, इसके बाद अगले साल कई मुकाबले खेले जा सकते है।

Advertisment
Advertisment
DDvMI: फिरोज शाह कोटला मैदान पर टॉस की होगी अहम भूमिका, जाने किसकी मददगार होगी पिच 2
© IPL/BCCI

कैसे रहे है आईपीएल में फिरोज शाह कोटला के मैदानी आंकड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 संस्करणों में अब तक यहाँ कुल 66 मुकाबले आयोजित किये जा चुके है और आज 67 वां मैच खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले गए है और सातवाँ मैच होने वाला है।

आईपीएल में अक्सर यहाँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैचों में बाजी मारी है। अब तक खेले गए 66 मैचों में 34 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 बार मैच जीता है।

DDvMI: फिरोज शाह कोटला मैदान पर टॉस की होगी अहम भूमिका, जाने किसकी मददगार होगी पिच 3
© IPL/BCCI

इन आंकड़ों पर भी एक नजर

Advertisment
Advertisment

– इंडियन प्रीमियर लीग में यहाँ खेले गए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर अक्सर 163 रन रहता है।

– तो बाद में अर्थात लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का औसतन स्कोर 148 रन रहता है।

– साल 2011 के आईपीएल में यहाँ का बेस्ट स्कोर बना था, जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने सहवाग और डेविड वॉर्नर के 77-77 की धांसू पारियों के चलते किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 231 रन बनाए थे जो इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है।

DDvMI: फिरोज शाह कोटला मैदान पर टॉस की होगी अहम भूमिका, जाने किसकी मददगार होगी पिच 4
© IPL/BCCI

– वहीं यहाँ का सबसे छोटा स्कोर भी दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम ही है। इन्होंने यह स्कोर साल 2017 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिए गए 212 रनों का पीछा करते हुए 66 रन बनाये थे जो सबसे कम स्कोर है।

– पिछले आईपीएल में यहाँ एक बड़ा ही गजब का उच्च स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिला था, जबगुजरात लायंस ने 208 रन बनाये थे और जवाब में दिल्ली ने 214 रन बनाकर जीत हासिल कर दी थी।

इस प्रकार मैदानी आंकड़ें यहाँ बेहद शानदार रहे है और आज भी देखना होगा कि यहाँ मैच कैसा रह पाता है और इसमें कौनसी टीम जीतती है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।