आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रे 1

आईपीएल 10 के 18वे मुक़ाबले में दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर ज़हीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स(डीडी) और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स(केकेआर) आमने-सामने होगी.

कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अब तक आईपीएल में बेहद ही शानदार खेल दिखाया हैं. कोलकाता की टीम ने 4 में से 3 मैच जीते है, जबकि दिल्ली के टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं.

Advertisment
Advertisment

इस लेख में हम दोनों टीम के 6 ऐसे खिलाड़ियों के बार में जानेगे, इनपर आज सबकी नज़रे होगी:-

कोलकाता नाईट राइडर्स

सुनील नरेन
आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रे 2
वेस्टइंडीज के 28 वर्षीय मिस्ट्री फिरकी गेंदबाज़ सुनील नरेन मौजूदा आईपीएल में एक ऑल राउंडर की भूमिका में नज़र आये हैं. केकेआर के प्रमुख सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लीन के चोटिल होने के बाद से नरेन, गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आये हैं. गेंदबाजी में भी नरेन ने अब तक बेहद किफ़ायती गेंदबाजी की है, हालाँकि अब तक नरेन मौजूदा सीजन में ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे हैं.

गौतम गंभीर
आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रे 3
कोलकाता नाईट राइडर्स के 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर आज अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए दिखाई देगे. वर्ष 2011 में दिल्ली ने गौतम गंभीर को टीम से बाहर किया, तब से गंभीर कोलकाता के कप्तान हैं. दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला पर गंभीर ने काफी क्रिकेट खेला है, ऐसे में वह वहाँ की विकेट को वातावरण से अच्छे से वाकिफ है, जिस कारण उनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती हैं.  विडियो : जब युवराज का विकेट लेने के लिए गौतम गंभीर बने अंपायर

Advertisment
Advertisment

रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रे 4
31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाईट राइडर्स के सबसे अहम बल्लेबाजों में से है. टीम मैनेजमेंट उन्हें जो भी भूमिका देते है, हमेशा उस भूमिका में हमेशा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते रहे हैं. उथप्पा आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज़ बेहद सफल रहे है, उसके बावजूद मौजूदा आईपीएल में उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी को कहा गया, इस भूमिका में भी उथप्पा ने शानदार खेल दिखाया हैं. सनराइजर्स हैदरबाद के विरुद्ध अहम पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.