डीडीसीए

दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) हमेशा ही विवादों में बना रहता है. अब हालाँकि वो एक मजाकिया खबर के कारण छाया हुआ है. दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव विनोद तिहारा  पिछले एक महीने से मेरठ में जेल में बंद है जबकि उनके सहकर्मियों को लगा की उन्हें कोरोना वायरस हो गया है.

डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा जेल में हैं बंद

डीडीसीए

Advertisment
Advertisment

विश्व इस समय कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कारण 21393 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 4258 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. हालाँकि 681 लोगो ने अपनी जान भी गँवा दी है. भारत में इस समय 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. क्रिकेट अभी पूरी तरह से बंद हो गया है. आईपीएल पर बड़ा संकट मंडरा रहा है.

इसी बीच जब डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा एक महीने से अपने सहकर्मियों से नहीं मिले तो उन्हें लगा की विनोद अब कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इस खबर को साफ करते हुए मेरठ शहर के एसएसपी अजय सहनी ने पीटीआई को बताया कि

” विनोद तिहारा नाम के एक दिल्ली निवासी को जीएसटी मानदंडों के उल्लंघन के आरोपों में 17 मार्च को नोएडा के राजस्व खुफिया निदेशालय के विंग द्वारा गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वो मेरठ जेल में है.”

सहकर्मियों को लगा हो गया है कोरोना वायरस

डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा का हुआ भंडाफोड़, आइसोलेशन में नहीं मेरठ जेल में हैं बंद 1

विनोद तिहारा के साथ काम करने अधिकारियो को जब एक महीने तक कोई खबर नहीं मिली और ना ही फ़ोन से बात हुई तो उन्हें लगा की तिहारा अब आइसोलेटेड हो गये हैं. डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि

Advertisment
Advertisment

” बहुत लंबे समय तक हमें ये लगा था की विनोद जी को कोरोना वायरस हो गया है. उनके परिवार से बात करने पर एक या दो लोगो को बताया गया की वो आइसोलेटेड हैं. उनका फ़ोन पिछले एक महीने से बंद है.”

मौजूदा समय में लॉकडाउन चलने के कारण विनोद तिहारा को जमानत नहीं मिल पा रही है. हालाँकि जीएसटी के नियम तोड़ने पर उन्हें जल्द जमानत मिल सकती थी, पर ऐसा हुआ नहीं.

कोरोना वायरस के कारण बंद है इस समय क्रिकेट

डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा का हुआ भंडाफोड़, आइसोलेशन में नहीं मेरठ जेल में हैं बंद 2

जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. उससे एक बात तो साफ़ नजर आ रही है की हाल के समय में दोबारा क्रिकेट अब शायद ही शुरू हो पायें. अभी फैन्स को दोबारा क्रिकेट देखने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है. आईपीएल 2020 को भी फ़िलहाल बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है.