LSG

IPL 2022 के 42 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 से जीत दर्ज की। वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने पंजाब किंग्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा।

LSG की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल आज रन बनाने में नाकाम रहे लेकिन दूसरे ओपनर क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स के गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए। लेकिन इस मैच के दौरान डी कॉक ने गजब की ईमानदारी और निष्पक्ष खेल भावना दिखाई है।

Advertisment
Advertisment

मैदान में दिखी डी कॉक की ईमानदारी

LSG vs PBKS: डी कॉक की ईमानदारी देख पिघल गया संदीप शर्मा का दिल, पीठ थपथपा कर किया धन्यवाद, देखें ये वीडियो 1

लखनऊ सुपर जायंट्स आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना नौंवा मैच खेल रही थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 153 रन बनाये जिसमें क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली। लेकिन LSG के पारी के दौरान 13वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद गेंदबाज संदीप शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था।

दरअसल 13वें ओवर की चौथी गेंद बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और सीधे विकेटकीपर के हाथो में चली गयी। हलांकि, ऑनफिल्ड अंपायर तक यह आवाज नहीं पहुंची और अंपायर ने फिल्डरो के अपील को नॉट आउट करार दिया। लेकिन डीकॉक जानते थे कि गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी है और इसी वजह से उन्होंने वॉकऑफ करने का फैसला लिया। डी कॉक के इस ईमानदारी पर गेंदबाज संदीप शर्मा फैन हो गये और उन्होंने बल्लेबाज के पीठ को थपथपाया और उन्हें धन्यवाद दिया।

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1520058521303150592?s=20&t=vXzKP_ijjdz7DDzTFMdUYg

Advertisment
Advertisment

लखनऊ ने जीता मैच

LSG vs PBKS: डी कॉक की ईमानदारी देख पिघल गया संदीप शर्मा का दिल, पीठ थपथपा कर किया धन्यवाद, देखें ये वीडियो 2

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गये 42वें मुकाबले में LSG ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ LSG अब प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर उठ चुकी है यानी की चौथे से तीसरे पायदान पर आ चुकी है। LSG को अबतक अपने 8 मुकाबलों में 6 में जीत तो वहीं 3 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आज के इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने 4 विकेट लिए तो वहीं LSG के गेंदबाज मोहसीन खान ने 3 विकेट लिए। पंजाब किंग्स को मिली इस हार से उन्हें प्वाइंट्स टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ और वह सातवें स्थान पर बनी हुई है।