OMG: लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद डीविलियर्स ने कहा नहीं करूँगा आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग 1

कल खेले गए इस आईपीएल सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 35 रन से हरा दिया, जिसमे युवराज सिंह ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई और एक बार फिर से सबको पुराने युवराज की झलक देखने कों मिली.डीविलियर्स के ट्वीट के बाद मैकुलम ने उड़ाया आरसीबी टीम का मजाक

वही इस मैच में हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने घायल खिलाड़ियों कों बहुत मिस किया, जिसमे उनके कप्तान विराट कोहली और टीम के मध्यक्रम कों सँभालने वाले एबी डीविलियर्स कों जहाँ आरसीबी की टीम कों उम्मीद है कि डीविलियर्स अगले मैच में टीम के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन डीविलियर्स ने आज ये साफ़ कर दिया है कि जब तक वे पूरी तरह से फिट नहीं होते मैदान में नहीं उतरेंगे.डीविलियर्स और विराट कोहली के बाद एक और स्टार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से पहले आरसीबी से बाहर

Advertisment
Advertisment

डीविलियर्स कों पीठ में चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सके थे और आज डीविलियर्स ने कहा कि “मै मैदान पर जाने के लिए बहुत उत्सुक हूं और मुझे यकीन है कि मैं 100% अगले मैच तक फिट हो जाऊंगा, क्योंकि अगर मै तब तक फिट नहीं हो पाया तो मै बाहर बैठना मंजूर करूँगा “

वही इसके अलावा डीविलियर्स ने कहा कि “मै इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए कीपिंग नहीं करूँगा, क्योंकि मैंने अगर कीपिंग की तो मै अगले पांच साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाउँगा”अपने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान आरसीबी कोच ने कहा यह खिलाड़ी अकेले दिलायेगा बैंगलोर को जीत

वहीँ डीविलियर्स ने कल के मैच में टीम के हार के बाद कहा कि “यह इस सीजन का पहला गेम था, पिछले सीजन में हमारी टीम फाइनल तक पहुँची थी और जो टीम कल रात खेली थी, मुझे लगता है कि उस टीम में  लगभग पांच या छह बदलाव थे,  इसलिए हमारी टीम कों चोटिल खिलाड़ियों की वजह से इस बार पहले मैच में नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में जरुर वापसी करेंगे.”