दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले से ठीक पहले होगा इस खिलाड़ी की किस्मत पर फैसला 1
Photo Credit : Getty Images

11 जून रविवार को भारत के विरुद्ध खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्राफी क्वार्टर फाइनल से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलिएर्स को फ़िटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ सकता हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कहना है, कि भारत जैसी मजबूत टीम के विरुद्ध खेले जाने अहम मुक़ाबले से पहले शनिवार को एबी डी विलिएर्स को फ़िटनेस से गुजरना पड़ सकता हैं.

भारत के विरुद्ध खेलने पर संदेह

Advertisment
Advertisment
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले से ठीक पहले होगा इस खिलाड़ी की किस्मत पर फैसला 2
Photo Credit : Getty Images

33 वर्षीय दायें के साथ बल्लेबाज़ एबी डी विलिएर्स दक्षिण अफ्रीका के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, हालाँकि भारत के विरुद्ध उनके खेलने पर अब भी संदेह बना हुआ हैं. एबी डी विलिएर्स पिछले लम्बे समय से कंधे की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें लम्बे समय तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.  फिर सुर्ख़ियों में आई दिशा पाटनी, धोनी, युवराज और कोहली के लिए कुछ इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

डी विलिएर्स पाकिस्तान के विरुद्ध हुए चोटिल

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले से ठीक पहले होगा इस खिलाड़ी की किस्मत पर फैसला 3
Photo Credit : Getty Images

7 जून के पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डी विलिएर्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, हालाँकि थोड़ी ही देर बाद वह दोबारा मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई दिए थे.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के दौरान अब तक डी विलिएर्स का बल्ला शांत रहा हैं. डी विलिएर्स ने श्रीलंका के विरुद्ध 4 बनाये जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध डी विलिएर्स अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे.

Advertisment
Advertisment

एबी डी विलिएर्स की गैरमौजूदगी टीम के लिए सरदर्दी

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले से ठीक पहले होगा इस खिलाड़ी की किस्मत पर फैसला 4
Photo Credit : Getty Images

दायें हाथ के बल्लेबाज़ एबी डी विलिएर्स विश्व के सफ़ल बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम के कप्तान भी हैं, ऐसे में एबी डी विलिएर्स की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तानी भी एक बड़ी सरदर्दी हो सकती हैं.  सचिन: अ बिलियन ड्रीम देखने उमड़ा पूरा बॉलीवुड, किंग खान से लेकर आमिर खान तक सभी ने बांधे तारीफों के पुल

अगर भारत के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच से पहले एबी डी विलिएर्स फिट नहीं खेलते है, तो दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

वही दूसरी ओर फरहान बेहरादीन दक्षिण अफ्रीका टीम में बतौर बल्लेबाज़ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं, इसके आलावा केशव महाराज भी पर्नेल के स्थान पर टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

एबी डी विलिएर्स का एकदिवसीय करियर

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले से ठीक पहले होगा इस खिलाड़ी की किस्मत पर फैसला 5
Photo Credit : Getty Images

एबी डी विलिएर्स विश्व के सबसे सफ़ल बल्लेबाजों में एक हैं, हालाँकि पिछले समय से वह ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं. डी विलिएर्स अब तक 221 मैचो में 53.77 की औसत से 9303 रन बनायें है, इस दौरान डी विलिएर्स ने 24 शतक और 53 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.