वीडियो: मैच के दौरान आपस में भिड़े परेरा और डीन एल्गर, हुआ कुछ ऐसा पवेलियन लौट चुके एल्गर को अम्पायर ने फिर बुलाया 1

रंगाना हेराथ के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्टमें 199 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली जो 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका पर श्रृंखला में उसकी पहली जीत है. इससे पहले जीत के लिए 490 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 290 रन पर आउट हो गई.वही इस मैच में जीत के साथ भी कुछ ऐसा जिसे फैन्स देख कर हैरान रह गए.

नो बॉल पर आउट हुए एल्गर 

Advertisment
Advertisment

वीडियो: मैच के दौरान आपस में भिड़े परेरा और डीन एल्गर, हुआ कुछ ऐसा पवेलियन लौट चुके एल्गर को अम्पायर ने फिर बुलाया 2

इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास श्रीलंकाई स्पिनर्स का कोई भी जवाब नही था. टीम के स्टार बल्लेबाज़ डीन एल्गर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में परेरा की गेंद पर कट करने की कोशिश में कैच आउट हो गए. जिसके बाद वो डक आउट लौट गए. इस दौरान जब अंपायर ने गेंद को चेक किया तो वो गेंद नो बॉल निकली. जिसके बाद वो हैरान हो कर वापस आ गए. वही इस दौरान परेरा इस को देख कर काफी गुस्से में नज़र आ रहे थे.

आज हासिल की जीत 

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने आज पांच विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया था. टी डे ब्रूइन और तेम्बा बावुमा ने श्रीलंकाई स्पिनरों का इंतजार लंबा कराया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए.

बावुमा ने 63 रन बनाए जो हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए. हेराथ ने लंच से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकाक को भी आठ के स्कोर पर पगबाधा आउट किया था.लंच के बाद ब्रूइन ने अपन पहला शतक बनाया जो इस श्रृंखला में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पहला शतक भी है । हेराथ ने उन्हें 101 के स्कोर पर आउट किया.उनके आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सके और पूरी टीम सिर्फ 290 रन आलआउट हो   गई.

 

विडियो यहाँ देखें