पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच

विश्व कप के खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर का कार्यकाल खत्म हो गया था. विश्व कप के बाद से ही कहा जा रहा था की मिकी आर्थर को अब बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. अब मिकी आर्थर को हटाकर पाकिस्तान की टीम नए कोच की तलाश कर रही है. जिसके लिए कई लोगों ने अपना आवेदन दिया है.

पाकिस्तान के मुख्य कोच पद के लिए डीन जोंस ने दिया आवेदन

पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच पद के लिए डीन जोंस ने किया आवेदन, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी चल रहा सबसे आगे 1

Advertisment
Advertisment

इस समय पाकिस्तान की टीम नया कोच तलाश रही है. जिसके लिए कई दिग्गज आवेदन दे रहे हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के माइक हेसन का नाम शामिल है. माइक ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए भी आवेदन दिया था. इसके साथ ही पाकिस्तान के कोच पद के लिए मोहसिन खान और मिस्बाह उल हक का नाम भी चल रहा है.

अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस भी शामिल हो गये हैं. डीन जोंस पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आयें है. इस टीम को उन्होंने पीएसएल में दो बार खिताब जिताया था.

मिकी आर्थर को हटाया पाकिस्तान की टीम ने

पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच

Advertisment
Advertisment

पिछले 3 सालों से पाकिस्तान टीम की कोचिंग कर रहे मिकी आर्थर ने पाकिस्तान की टीम को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलायी थी. मिकी आर्थर के कोचिंग में ही पाकिस्तान की टीम को टी20 में नंबर एक टीम बनाया था. विश्व कप में भी मिकी आर्थर कोच थे.

जहां पर उनकी टीम ने 8 मैच में से 5 में जीत और 3 में हार मिली थी. पाकिस्तान की टीम रनरेट के कारण ही विश्व कप से बाहर हो गयी थी. जिसके बाद मिकी आर्थर को हटाने की मांग उठ रही थी. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी मिकी आर्थर को हटाने के लिए कहा था.

अब नए कोच के साथ अगला सीरीज खेलेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच पद के लिए डीन जोंस ने किया आवेदन, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी चल रहा सबसे आगे 2

सरफराज अहमद की टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज नवंबर में खेली जायेगी. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने अपने घरेलु मैदान पर श्रीलंका की टीम के साथ सीरीज खेल सकती हैं. हालाँकि ये सीरीज अभी पक्की नहीं है.