डीन जोंस ने कहा अगर मै होता चयनकर्ता तो 21 साल के इस पाकिस्तानी स्पिनर को देता टी-20 विश्व कप में मौका 1

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने साल 2008 में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग को अस्तित्व में लेकर आया। आईपीएल के शुरू होने के बाद भारतीय क्रिकेट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आते देखा गया है। ठीक उसी तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं।

डीन जोंस इस पाकिस्तानी युवा स्पिन गेंदबाज से हुए प्रभावित

पाकिस्तान सुपर लीग ने अब तक अपने 5 सीजन पूरे किए हैं। इस दौरान वहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं। उसी तरह से इस साल खेले गए पीएसएल के 5वें सीजन में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही प्रभावशाली रहा।

Advertisment
Advertisment

डीन जोंस ने कहा अगर मै होता चयनकर्ता तो 21 साल के इस पाकिस्तानी स्पिनर को देता टी-20 विश्व कप में मौका 2

वैसे तो पाकिस्तान क्रिकेट तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही खास रहा है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कराची किंग्स के कोच डीन जोंस एक युवा स्पिन गेंदबाज से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उन्होंने तो इसे पाकिस्तान की टी20 में लेने की मांग तक कर डाली है।

उमर खान नाम के स्पिन गेंदबाज को कर दी पाकिस्तान टीम में लेने की मांग

इस स्पिन गेंदबाज का नाम है उमर खान… जो कराची किंग्स की तरफ से खेले। वैसे उमर खान की गेंदबाजी का प्रदर्शन देखे तो उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में 9 से भी ज्यादा की इकॉनोमी से केवल 4 विकेट ही हासिल किए हैं लेकिन डीन जोंस इससे काफी प्रभावित दिखायी पड़ रहे हैं।

डीन जोंस ने कहा अगर मै होता चयनकर्ता तो 21 साल के इस पाकिस्तानी स्पिनर को देता टी-20 विश्व कप में मौका 3

Advertisment
Advertisment

उमर खान के इस प्रदर्शन को देखते हुए तो डीन जोंस की इस बात पर हैरानी हो रही है लेकिन जोंस चाहते हैं कि उमर खान को पाकिस्तान की विश्व कप के लिए टी20 स्क्वॉड में लेना चाहिए।

उमर जोंस को शामिल करने की मांग की डीन जोंस ने

डीन जोंस ने उमर खान को सुपरस्टार करार देते हुए कहा कि “कराची किंग्स को एक युवा सनसनीखेज बच्चा उमर खान मिला है। लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी में आधे मैच भी नहीं खेले हैं जो हास्यास्पद है। ये बच्चा एक संभावित सुपरस्टार है और शायद टी20 विश्व कप के लिए मेरे टीम में होगा।”

डीन जोंस ने कहा अगर मै होता चयनकर्ता तो 21 साल के इस पाकिस्तानी स्पिनर को देता टी-20 विश्व कप में मौका 4

रावलपिंडी के इस गेंदबाज ने पहली बार साल 2018 में अपना प्रथम श्रेणी मैच खेला था जिसके बाद वो कुछ ज्यादा मैच नहीं खेल सके। उन्होंने 18 टी20 मैच खेले जिसमें 7.74 की इकॉनोमी के साथ 20 विकेट हासिल किए।